Sarkari Vakil Kaise Bane :- प्रत्येक व्यक्ति उच्च पद पाना चाहता है और वह उसके लिए उच्च से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है प्रत्येक व्यक्ति की रुचि अलग-अलग होती है और वह व्यक्ति इस रुचि के हिसाब से अपना व्यवसाय चुनता है। इसी प्रकार वह सरकारी वकील बनना चाहता है। यदि आप LLB कर रहे हैं या करने का सोच रहे हैं और आप जानना चाहते है की सरकारी वकील कैसे बने, तो मेरी पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगी
Sarkari Vakil Kaise Bane – इससे संबंधित जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी , जिससे इस फील्ड में करियर स्कोप क्या है और इसमें करियर बनाने के लिए कौन सा कार्य करना होगा इसके लिए LLB या BA. LLB के लिए Colleges अपनी फील्ड की जानकारी प्राप्त कर सके ! Sarkari Vakil Kaise Bane के बारे में जानना शुरू करते हैं।
Content:-
- सरकारी वकील क्या होता है?
- सरकारी वकील कैसे बने?
- सरकारी वकील के लिए जरूरी शिक्षा
- एलएलबी कोर्स के लिए Entrance Exam
- APO का फुल फॉर्म, APO की इंटरेस्ट एग्जाम
- परीक्षा का प्रारूप
- सरकारी वकील को अनुभव
- सरकारी वकीलों की अन्य क्षेत्र में नियुक्ति
- Best College for LLB. Course
- सरकारी वकील कैसे बनते हैं?
- 12 वी बाद वकील कैसे बने?
- ग्रेजुएशन बाद वकील कैसे बने?
- वकील बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?
- सरकारी वकील की सैलरी कितनी होती है?
- प्राइवेट वकील का वेतन कितना होता है?
- भारत में वकीलों की संख्या कितनी है?
- बैरिस्टर,एडवोकेट और वकील मैं क्या अंतर है
What is a government lawyer (सरकारी वकील क्या होता है)
हमारे देश की सभी सरकार वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार वह अपने लिए वकील नियुक्त करती है जैसे कि केंद्र सरकार के लिए लीगल मुद्दा महान्यायवादी होता है वहीं राज्य सरकार के लिए लीगल मुद्दा देखने वाले को महाअधिवक्ता कहा है। और यह तो बहुत ही उच्च स्तर की अनुभवी व्यक्ति होते हैं लेकिन सरकारी वकील के लिए APO की परीक्षा का आयोजन किया जाता है यदि आप परीक्षा में सफल होते हैं तो आपको सरकारी वकील के रूप में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त कर लिया जाता है।
How to Become a Government lawyer ( सरकारी वकील कैसे बने )
सरकारी वकील बनने के लिए आपको बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि यह एक ऐसा पैसा है जो सरकारी वकील बनने के लिए आपके व्यवहार में उच्च लेवल की परिपक्वता और कम्युनिकेशन स्किल को होना आवश्यक है जो किसी भी केस को Handle करने के लिए सक्षम है । हर स्टेट में क्राइम होता है और उस क्राइम को सुलझाने का कार्य वकील द्वारा किया जाता है।दोस्तों सरकारी वकील या अधिवक्ता बनने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं और जिनकी अपनी-अपने शर्तें भी होती
Education for Government Lawyer (सरकारी वकील के लिए जरूरी शिक्षा)
सरकारी वकील बनने के लिए आप आप 12वीं के बीए एलएलबी (BA.LLB.)या ग्रेजुएशन के बाद (LLB) करना पड़ती है इसके बाद हम lawyer कहलाते हैं। जो व्यक्ति भी सरकारी वकील होता है उसके पास लॉ की डिग्री जरूर होती है । लॉ की डिग्री आप किसी भी यूनिवर्सिटी से इंटरेस्ट एग्जाम मे सफल होकर बन सकते हैं।
Interest exam for LLB course (एलएलबी कोर्स के लिए इंटरेस्ट एग्जाम)
अगर आप 12वीं कर चुके हैं तो आप इसके बाद Common law एडमिशन टेस्ट(CLAT) में अप्लाई कर सकते हैं यह एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होती है यह एग्जाम LLB. और LLM. कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। CLAT नेशनल लेवल का लॉ एग्जाम होता है इसको पास करने के बाद स्टूडेंट 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में से किसी में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। यह एग्जाम कुल 2 घंटे का होता है जिसमें 150 MCQ प्रश्न पूछे जाते हैं।क्लेैट अंडर ग्रैजुएट के लिए कैंडिडेट को 12वीं कम से कम 45% अंकों से पास करना चाहिए।
वही एससी/एसटी उम्मीदवारों के 40% अंक होने आवश्यक है इस एग्जाम में 12वीं क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं। इस एग्जाम में क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड ,लॉजिकल रीजनिंग, डिडक्टिव रीजनिंग, करंट अफेयर, इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जाते हैं गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स कट कट लिए जाते हैं।
कलेक्ट एग्जाम के अलावा भी अन्य एग्जाम
- लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT)
- ऑल इंडिया लो इंटरेस्ट टेस्ट(AILET)
- सिंबोसिस इंटरेस्ट टेस्ट(SET)
- जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल टेस्ट
इस तरह से आप लॉ कोर्स करके एडवोकेट के रूप में आपको बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया में पंजीकृत करना होगा। इसके बाद आप सरकारी वकील बनने के लिए आयोजित एग्जाम दे सकते हैं ,सरकारी वकील को अंग्रेजी में Prosecutor Officer या Public prosecutor कहते हैं ।
*APO का फूल फॉर्म:-
APO का फूल फॉर्म Assistant prosecution officer है जो राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली एग्जाम है।
*Entrance APO Exam:-
अगर आप एलएलबी कोर्स कर चुके हैं तो आप एपीओ एग्जाम दे सकते हैं और सरकारी वकील बन सकते हैं एपीओ एग्जाम प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा सरकारी वकील के लिए आयोजित की जाती है जिसमें सभी स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं आप एपीओ एग्जाम उत्तीर्ण कर लेते हैं तब आप सरकारी लॉयर बन जाते हैं।
*APO Exam को तीन चरणों मे संपन्न किया जाता है-
- प्रारंभिक परीक्षा (प्रश्न वैकल्पिक)
- मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा)
- साक्षात्कार (पर्सनालिटी टेस्ट)
परीक्षा का प्रारूप (Exam pattern)
परीक्षा | पेपर | अंक |
---|---|---|
प्रारंभिक परीक्षा | 1 पेपर | 150 अंक |
मुख्य परीक्षा | 4 पेपर | 400 अंक |
साक्षात्कार | – | 50 अंक |
APO परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद आपका चयन सरकारी वकील के रूप में कर लिया जाता है
Government lawyer Experience ( सरकारी वकील को अनुभव)
- आपके पास कम से कम 7 वर्ष का अनुभव और आपकी आयु न्यूनतम 35 वर्ष होनी चाहिए ।
- आप एक बहुत चर्चित और प्रसिद्ध वकील होने चाहिए।
- आपका राजनीतिक संपर्क भी बहुत अच्छा होना चाहिए
- सरकार के द्वारा चयनित होने पर आप सरकार की इच्छा अनुसार ही सरकारी वकील के पद पर रह सकते हैं।
दोस्तों अगर आप अनुभव के आधार पर सरकारी एडवोकेट बनते हैं तो आपका चयन सरकार करती है और सरकार बदलने पर आपको भी बदल दिया जाता है आप जब APO एग्जाम पास करने के बाद सरकारी वकील बनते हैं तो आप हमेशा सरकारी वकील के तौर पर कार्यरत रहेंगे जितना आपका कार्यकाल होता है।
Appointment of government lawyers in other areas ( सरकारी वकीलों की अन्य क्षेत्र में नियुक्ति)
- ज्यूडिशरी
- पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर
- पब्लिक एजुकेशन
- मैन्युफैक्चरिंग
- रोडवेज
- मिलिट्री
- रियल स्टेट हेल्थ केयर
- लॉ एनफोर्समेंट
- कंस्ट्रक्शन
- एग्रीकल्चर
Best collage for LLB Course
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया बैंगलोर
- नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ हैदराबाद
- साइबर लॉ कॉलेज चेन्नई
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद
- इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
- नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल
- राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ पटियाला
- वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुडिशल साइंस कोलकाता
- नेशनल यूनिवर्सिटी जोधपुर
- जिंदल ग्लोबल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत
- सिंबोसिस लॉ स्कूल पुणे
- राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ
- यूनिवर्सिटी का पेट्रोलियम एंड एनर्जी देहरादून
- गुजरात लॉ यूनिवर्सिटी बनारस
- हिंदू यूनिवर्सिटी दिल्ली
- गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई
- सीएसजेए मयु कानपुर
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- कर्नाटक स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी
- गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई
- ओसमानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद
- महाराजा सुजाजीराव यूनिवर्सिटी बडोदरा
- मुंबई यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- कोलकाता यूनिवर्सिटी
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना
- पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जुडिशल साइंस कोलकाता
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कटक
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- हिदायतल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर
- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
- जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
FAQ:-
Question- 12वीं के बाद वकील कैसे बने ?
Answer- 12वीं पास करने के बाद आपको किसी भी को यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होगा जिसके लिए आपको इंटरेस्ट परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद BA. LLB. में एडमिशन ले सकते हैं यह कोर्स 5 वर्ष का होता है।
Question- ग्रेजुएशन के बाद वकील कैसे बने?
Answer- आपने किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर लिया है और उसके बाद आपको CLAT Exam देना होगा और आप इस परीक्षा में अच्छा रैंक लाते हैं तो इस परीक्षा के बाद आप को यूनिवर्सिटी में 3 वर्ष के लिए एल एल बी (LLB.) एलएलएम(LLM.) या लॉ के अन्य कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
Question– वकील बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?
Answer– वकील बनने के लिए बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ (LLB.)एलएलबी का कोर्स करके आप वकील बन सकते हैं।
Question- सरकारी वकील की सैलरी कितनी होती है?
Answer- भारत में एक सरकारी वकील को मिलने वाला सालाना वेतन 445861 रुपए है यह सैलरी धीरे-धीरे अनुभव के साथ बढ़ती जाती है।
Question- प्राइवेट वकील का वेतन कितना होता है?
Answer- प्राइवेट वकील को ऐसे ही हर महीने में 1 लाख से सवा लाख तक मिल जाता है इसे आप तनख्वाह या बिजनेस भी कह सकते हैं।
Question- भारत में वकीलों की संख्या कितनी है?
Answer- इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अनुसार देश में कुल 14 लाख पंजीकृत वकील है।
Question- बैरिस्टर एडवोकेट और वकील में अंतर क्या है?
Answer- बैरिस्टर –यदि कोई व्यक्ति लॉ की डिग्री इंग्लैंड से प्राप्त करता है तो उसे बैरिस्टर कहते हैं, एडव्होकेट –एडवोकेट उस व्यक्ति को कहते हैं जो किसी बार काउंसलिंग का सदस्य हो जो न्यायालय में किसी का पक्ष रख सकता है, वकील – लॉयर उसे व्यक्ति को कहते हैं जिसने कानून की डिग्री पास की हो और उसे कानून की संपूर्ण जानकारी हो। तीनों कानून के ही सदस्य होते हैं
निष्कर्ष:-
साथियों इस लेख में हमने Sarkari Vakil Kaise Bane से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की हैं, सरकारी वकील कैसे बने को लेकर यह इनफॉरमेशन मददगार साबित हुई होगी अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कष्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके।
इसे भी पढ़े – स्वीट्जरलेंड में नौकरी छोड़कर बनी IAS
3 thoughts on “Sarkari Vakil Kaise Bane: सरकारी वकील कैसे बने, पूरी प्रक्रिया”