Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे  Share Market  पैसों का कुआँ है जो पूरी दुनिया के पैसों की प्यास बुझा सकता है।

ऐसे ही जामनगर रिफाइनरी Mukesh  Ambani के पास कुँए के रूप में मौजूद हैं।

मुकेश अम्बानी
Mukesh Ambani

मुकेश अम्बानी के कुँए में पैसों का आदान प्रदान नहीं होता है , बल्की ऐसी चीजों  का आदान प्रदान होता है , जिसे हम Regular use करते हैं

Jamnagar Refinery से इनकम –

आपको जानकर हैरानी होगी मुकेश अम्बानी को इस कुँए से (जामनगर रिफाइनरी) से प्रतिदिन 150 करोड़ से अधिक का Profit जनरेट होता है। 

Jamnagar Refinery की शुरुआत  –  

इस रिफाइनरी की शुरुआत मुकेश अम्बानी ने नहीं, बल्कि उनके पिताश्री धीरू भाई अम्बानी ने 14 जुलाई 1999 में की थी ,  उस समय इस रिफाइनरी का First Fase  ही 6 बिलियन अमेरिकन डालर (25,000 हजार करोड़ ) में बनकर तैयार हुई थी। 

जो बहुत ही कम समय मात्र 36 महीने ( 3 साल ) में बनकर तैयार हो गई थी। 

जामनगर रिफाइनरी का  Second Fase  –

जामनगर रिफाइनरी का सेकंड फेस की नीव मुकेश अम्बानी द्वारा रखी गई थी , इस नीव के पहले  ही उनके पिता धीरू भाई अम्बानी का स्वर्गवास हो चूका था और उनके भाई अनिल अम्बानी दोनों के बिच Property ( सम्पति ) व सभी Business का बटवारा हो चूका था , सेकंड फेस मुकेश अम्बानी द्वारा ही बनाया गया , जिससे जामनगर रिफाइनरी इंडिया में ही नहीं बल्की पुरे विश्व की सबसे बड़ी रिफाइनरी  हैं। 

Jamnagar Refinery का निर्माण – 

इस रिफाइनरी को बनाने में 2 लाख से भी ज्यादा इंजीनियरिंग नक़्शे बनाए गए थे

नक़्शे
नक़्शे

जो 3000 हे. एकड़ लगभग एरिया में फैला हुआ है , जो लन्दन से भी बड़ा है , जिसमे 250 किलोमीटर की तो खाली रोड ही बनाई गई हैं जिसमे कर्मचारियों .की सुख सुविधाओं के लिए समस्त चीजों का निर्माण किया गया हैं इस रिफाइनरी को बनाने के लिए देश विदेश व अंतर्राष्ट्रीय लेवल से इंजिनियर बुलाये गए इस प्रोजेक्ट में रात दिन कार्य चलता रहा जिसमे 80,000 लोगो द्वारा लाखो घंटो का  कार्य चलता रहा  

जामनगर रिफाइनरी
जामनगर रिफाइनरी

जामनगर रिफाइनरी को बनाने के लिए इतना स्टील टन उपयोग किया जिससे लगभग 19 एफिल टॉवर बनाये जा सकते हैं।    

Read More……0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर

Jamnagar Refinery में कार्य क्या होता हैं

जामनगर रिफाइनरी में Crude Oil को प्रोसेस किया जाता हैं , जिससे की Crude Oil को प्रोसेस करके पेट्रोल , डीजल , पेट्रोकेमिकल्स व अन्य रासायनिक गैसों का निर्माण किया जाता हैं। जिससे की इन सभी प्रोडक्टों को उपयोग करने योग्य बनाया जा सके l

Jamnagar Refinery की CI –

CI याने Complexity Index  जामनगर रिफाइनरी  का CI  21.1%  का हैं इसका मतलब हैं यह रिफाइनरी कितने तरह के रो मटेरियल को प्रोसेस कर सकती हैं जामनगर की रिफाइनरी 270 तरीके के रो मटेरियल से  200 तरीके  के ऊपर के Product का निर्माण कर देते हैं ,

जामनगर की रिफाइनरी का CI बाकी सभी रिफाइनरी के CI से ज्यादा है बले वह भारत सरकार की रिफाइनरी ही क्यों ना हो। 

भारत की रिफाइनरी का CI आप निचे तालिका में देख रहे है –

क्रमांक रिफाइनरी  CI
1 भारत पेट्रोलियम 10
2 हिंदुस्तान पेट्रोलियम 12
3 इंडियन ऑइल 12.2
4 एस्सार ऑइल 11.8
5 जामनगर रिफाइनरी 21.1

जहाँ नार्मल रिफाइनरी का वेस्ट 5% के आस पास होता हैं वही जामनगर में 0.20% वेस्ट होता है, आधा मार्जिन तो ये यही बचा लेता है।

Conclusion – 

                     इस लेख से हमे बड़े Businessmen  के माइंड सेट की झलक देखने को मिली की कैसे कम वेस्ट किये ज्यादा प्रोडक्ट बनाते है व अपने कार्य को बहुत ही कम समय में पूरा करते हैं।

यह भी पढ़े

अंकित बैयानपुरिया जीवन परिचय

anjli tendulkar biography

महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर

biography of byju raveendran

Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान

कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव

Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now