Dhruv Rathee Biography in Hindi: आज का दौर सोशल मीडिया का दौर हैं , आजकल देखा जाये तो शहरीय क्षेत्रो के साथ ग्रामीण क्षेत्र भी इंटरनेट से दूर नहीं हैं , आपको गाँवो में ऐसे युवा मिल जायेंगे जो सोशल मीडिया मैं लिप्त है, बहुत से लोग सोशल मीडिया का उपयोग टाइम पास के लिए करते है , तो कई लोग इसका उपयोग कुछ चीजे सिखने में करते है, कई ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो इस सोशल मीडिया का सही से उपयोग करके लाखो रुपये महीने का कमा रहे है, प्लेटफार्म अलग- अलग हो सकते है जैसे कुछ युवा इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे है तो कुछ ऐसे हैं जो फेसबुक पर यूट्यूब पर विडोज़ बनाकर लाखो में पैसे कमा रहे हैं , आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही युवा यूटूबर Dhruv Rathee के बारे में जानेंगे जिसमे हम सोशल मीडिया के साथ साथ उनके परिवार व उनकी विदेशी प्रेमिका जिससे उन्होंने शादी कर ली है , व इनकी नेट वर्थ , करियर , शिक्षा . जन्मतिथि, परिवार, गर्लफ्रेंड, वाइफ आदि के बारे में जानेंगे
जीवन परिचय
पूरा नाम ध्रुव राठी
पेशा यूटूबर, व्लॉगर
शारीरिक संरचना
वजन 75 Kg
लम्बाई 6 फिट 1 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 8 अक्टूबर 1994
आयु (2023) 29 वर्ष
जन्मस्थान रोहतक, हरियाणा
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर रोहतक, हरियाणा
धर्म हिन्दू
जाती जाट
विद्यालय/स्कूल भारत में एक सीबीएसई स्कूल
महाविद्यालय कार्ल्सृहे, इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
शैक्षणिक योग्यता जर्मनी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियरिंग मैं पोस्ट ग्रेजुएशन
प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह दिनाक 24 नवंबर 2021
पत्नी जुली एलबीआर राठी
परिवार
पिता ज्ञात नहीं
माता ज्ञात नहीं
भाई ज्ञात नहीं
पसंदीदा
पसंदीदा समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया
पसंदीदा पत्रकार रविश कुमार
पसंदीदा समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस, द हिन्दू
पसंदीदा फिल्मे interstellar (2014)
The Martian (2015)
Secret Life of Walter Mitty (2013)
पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार, आमिर खान , वरुण धवन ,टॉम क्रूज़
होब्बी फोटोग्राफिज़ मूवी देखना,
रेडिंग बुक्स
ट्रैवेलिंग
स्विमिंग
मार्शेल आर्ट्स
Dhruv Rathee family
ध्रुव राठी का जन्म हरियाणा के रोहतक में मध्यम परिवार के जाट फॅमिली में हुआ , ध्रुव राठी के पिता का नाम ज्ञात नहीं एक इंजिनियर हैं व माता का नाम ज्ञात नहीं शिक्षिका हैं व उनकी पत्नी का नाम जुली एलबीआर है जो की इनके साथ व्लॉग में अक्सर नजर आती है।
Dhruv Rathee Education & Qualification
ध्रुव राठी की शुरूआती स्कूलिंग सीबीएसई माध्यम में पूरी हुई व आगे की पढाई के लिए उन्होंने जमर्नी का रुख किया लेकिन आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने स्कालरशिप बेस पर कार्ल्सृहे, इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जर्मनी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया व उसके बाद रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियरिंग मैं पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया व इसके बाद उन्होंने जमर्नी में ही एक कंपनी में इंटर्नर्शिप करने लगे।
Dhruv Rathee Wife
ध्रुव राठी की वाइफ का नाम जुली एलबीआर हैं , ध्रुव राठी व जुली की पहली मुलाकात ध्रुव राठी जब इंटर्नशिप के लिए कम्पनी में जा रहे थे तब ही उनकी वाइफ स्कूल जा रही थी , दोनों का साथ में सफर करने से पहचान हुई व नजदीकियां बढ़ती गई जिसके बाद उन्होंने 24 नवंबर 2021 में शादी कर ली
Dhruv Rathee Net -Worth
ध्रुव राठी की इनकम इंटरनेट रिसर्च के अनुसार प्रतिमाह 10 लाख से 30 लाख तक होती हैं , और ध्रुव राठी की नेट वर्थ 30 करोड़ (लगभग) हैं।
Dhruv Rathee Social Media Followers –
ध्रुव राठी के अगर सोशल मीडिया के फॉलोवर्स की बात की जाये तो फिलाल उनके Instagram अकाउंट dhruvrathee पर 2.2 मीलियन फॉलोवर हैं, और उनके Youtube चैनल Dhruv Rathee पर 13.9 Million subscriber हैं
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने DHRUV RATHEE की बायोग्राफी व जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके
Read More …
FAQ-
Q. Dhruv Rathee वर्तमान में कहा रहते है ?
Ans. ध्रुव राठी वर्तमान में जर्मनी में रहते हैं
Q. Dhruv Rathee की नेट वर्थ कितनी है ?
Ans. Dhruv Rathee की नेटवर्थ लगभग 30 करोड़ रुपये हैं
Q. Dhruv Rathee की पत्नी का नाम क्या है ?
Ans. Dhruv Rathee की पत्नी का नाम जुली एलबीआर हैं
3 thoughts on “Dhruv Rathee Biography in Hindi | ध्रुव राठी जीवनी | Dhruv Rathee Wife| Dhruv Rathee Net -Worth | Dhruv Rathee Education & Qualification ”