मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री Dr-Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा इस बात को लेकर चर्चाए जोरो शोरो पर थी। अलग अलग लोगो द्वारा अलग अलग लोगो के नाम सामने आ रहे थे , परन्तु जितने भी नाम टीवी चैनल व अन्य सोर्स से जिन लोगो के नाम सामने आर रहे थे । उन्हें ना बनाकर एक नया नाम मुख्यमंत्री के रूप में घोषित कर सभी को सरप्राइज़ कर दिया हैं, डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का पार्टी के कुछ अहम कारण भी रहे है , मोहन यादव का किसी विवाद में नाम नहीं आना भी एक मुख्य कारण हो सकता है, आज के इस लेख में जानेंगे मोहन यादव का जीवन परिचय Mohan Yadav Age ,Mohan Yadav Net worth, Mohan yadav Family , Mohan Yadav Political Career व ABVP के नगर मंत्री से CM बनने तक का सफर और भी बहुत कुछ………..
जीवन परिचय
पूरा नाम डॉ मोहन यादव
वर्तमान पद मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री
शारीरिक संरचना
लम्बाई 5 फिट 7 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 25 मार्च 1965
आयु (2023) 58 वर्ष
जन्मस्थान उज्जैन ,मध्यप्रदेश, भारत
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर रविंद्रनाथ टैगोर मार्ग, अब्दालपुरा , उज्जैन, मध्यप्रदेश
धर्म हिन्दू
जाति यादव (पिछड़ा वर्ग)
विद्यालय/स्कूल उज्जैन के स्थानीय स्कूल से
महाविद्यालय माधव महाविद्यालय उज्जैन
शैक्षणिक योग्यता बी.एस.सी , एल-एल.बी , एम.ए. ( राजनितिक विज्ञान), एम.बी.ए. , पी.एच.डी.
प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह दिनाक 14 जनवरी 1993
पत्नी सीमा यादव
पुत्र 2
पुत्री 1
परिवार
पिता पूनमचंद यादव
माता लीलाबाई यादव
डॉ मोहन यादव की फॅमिली
डॉ मोहन यादव का जन्म मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के पूनमचंद व लीलाबाई यादव के घर में हुआ उनके माता पिता कृषि व कारोबार से जुड़े हुए हैं , डॉ मोहन यादव की पत्नी का नाम सीमा यादव है व इनके 2 पुत्र व 1 पुत्री हैं ।
डॉ मोहन यादव की शिक्षा
डॉ मोहन यादव की स्कूलिंग उज्जैन के स्थानीय किसी स्कूल से हुई हैं , व उन्होंने माधव कॉलेज उज्जैन से अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट की व उन्होंने शिक्षा को काफी अधिक महत्व दिया हैं , जिसके चलते उन्होंने बी.एस.सी , एल-एल.बी , एम.ए. ( राजनितिक विज्ञान), एम.बी.ए. , पी.एच.डी. की पढाई कम्पलीट की हैं , जिससे ही उनको काफी अनुभव भी रहा हैं, राजनितिक जीवन हो या क़ानूनी संबंधित कोई कार्य, उनकी शिक्षा काफी अच्छी रही है, जहा आजकल के नेता की एजुकेशन का स्त्तर काफी गिरा हुआ हैं , वही एक डॉ मोहन यादव हैं जो उस समय में काफी अच्छी शिक्षा ग्रहण की हैं।
डॉ मोहन यादव का राजनीतिक करियर
डॉ मोहन यादव का राजनितिक जीवन भी काफी संघर्ष भरा रहा हैं , उन्हे राजनितिक में इंटेरेस्ट अपने कॉलेज समय से ही था , उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी , डॉ मोहन यादव को 1982 में पहली बार छात्र संघ का सह सचिव बनाया गया था जिसके बाद वह 1984 में वह छात्र संघ के अध्यक्ष बने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री चुने गए फिर डॉ मोहन यादव को 1989 में प्रदेश इकाई की परिषद के मंत्री नियुक्त किया गया, साथ ही 1991 में राष्ट्रीय परिषद का मंत्री भी बनाया गया जिसके बाद डॉ मोहन यादव को 2002 में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यकारी परिषद का सदस्य चुना गया था व उन्हें 2011 में उन्हें पहली बर दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बनाया गया था जिसके बाद वह 2013 में उन्होने पहली बार उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव जीता और विधायक बने फिर 2020 में विधायक का चुनाव जीता और बीजेपी की सरकार बनने पर मोहन यादव को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया व 2023 में तीसरी बार विधायक बनने पर उन्हें पहली बार पुरे मध्य प्रदेश की कमान उनके हाथ मैं दे दी गई और उन्हें पहली बार मुख्यमंत्री बनाया गया।
डॉ मोहन यादव की नेट वर्थ
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की संपत्ति माई नेता के मुताबिक, 31 करोड़ 97 लाख 18 हजार 126 रुपये है।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बारे में कुछ रोचक तथ्य
• डॉ मोहन यादव की राजनितिक की शुरुआत 1982 में पहली बार छात्र संघ का सह सचिव के रूप में हुई थी।
• डॉ मोहन यादव 3 बार विधायक , उज्जैन दक्षिण से रह चुके हैं ।
• डॉ मोहन यादव को 2020 में उच्च शिक्षामंत्री भी बनाया गया था ।
यह भी पढ़े…. लोगो से भिक्षुक के रूप में पैसे मांगकर विधायक बनने तक का सफर
FAQ
Q: डॉ मोहन यादव कौन हैं ?
Ans : डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।
Q : डॉ मोहन यादव के माता पिता का नाम क्या हैं ?
Ans. डॉ मोहन यादव के पिता का नाम पूनमचंद यादव व माता का नाम लीलाबाई यादव हैं ।
Q: डॉ मोहन यादव कहा से विधायक हैं ?
Ans. डॉ मोहन यादव , उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
Q: डॉ मोहन यादव की सम्पति कितनी हैं ?
Ans डॉ मोहन यादव की सम्पति माई नेता के मुताबिक, 31 करोड़ 97 लाख 18 हजार 126 रुपये है।
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के राजनैतिक सफर व बायोग्राफी व जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके
यह भी पढ़े
0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर
महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर
Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान
ABVP के नगर मंत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव
Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान
Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani