ghanshyam yadav: इस कहानी की शुरुआत होती हैं उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के रामशंकर यादव व शांती देवी के घर जन्मे एकलौते पुत्र Ghanshyam Yadav की जिन्होंने बड़ी सोच के चलते , हर छोटे मोटे काम करके पैसे कमाकर के अपनी एजुकेशन कम्पलीट की व जॉब करना चालू किया , जिसमे जॉब का 50 प्रतिशत हिस्से से ट्रेडिंग करना चालू किया , जो एक सप्ताह मैं पूरा पैसा खत्म हो जाता था , यही क्रम लगातार 1 से डेढ़ साल चलता रहा ,फिर सिखने पर फोकस किया और बाद में जॉब छोड़कर एक पार्क में बैठकर ट्रेडिंग करना शुरू किया व फिर से सारा कैपिटल लॉस कर दिया जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के गहने बेचकर ट्रेडिंग करना शुरू किया, और आज हैं एक सक्सेसफुल ट्रेडर जिन्होंने ट्रेडिंग से करोडो रूपये बना डाला , आज के इस लेख में जानेंगे एक सक्सेसफुल ट्रेडर Ghanshyam Yadav का जीवन परिचय, ghanshyam yadav net worth , Age , Family ,education व एक गरीब घर में जन्म लेने से करोडो रुपये कमाने तक का सफर और भी बहुत कुछ……….
जीवन परिचय
पूरा नाम घनश्याम यादव
व्यवसाय ट्रेडर, यूटूबर और बिजनेसमैन
शारीरिक संरचना
वजन 70 किलोग्राम
लम्बाई 5 फिट 7 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 30 सितम्बर 1986
आयु (2023) 37 वर्ष
जन्मस्थान देवरिया, उत्तर प्रदेश , भारत
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर देवरिया, उत्तरप्रदेश , भारत
वर्तमान स्थान मुंबई , भारत
धर्म हिन्दू
विद्यालय/स्कूल देवरिया के स्थानीय स्कूल से
महाविद्यालय देवरिया के किसी महाविद्यालय से
शैक्षणिक योग्यता बी. टेक
प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह दिनाक ज्ञात नहीं
पत्नी ज्ञात नहीं 1
परिवार
पिता रामशंकर यादव
माता शांति देवी
घनश्याम यादव की फॅमिली (Ghanshyam Yadav’s family)
घनश्याम यादव का जन्म देवरिया उत्तरप्रदेश में हुआ था ,उनके माता पिता काफी गरीब थे | घनश्याम सर की शादी बहुत ही कम उम्र में हो गई थी।
घनश्याम यादव की शिक्षा (Ghanshyam Yadav’s education)
घनश्याम यादव की स्कूलिंग देवरिया उत्तरप्रदेश के स्थानीय किसी स्कूल से हुई हैं , व मुंबई से बी.टेक कम्पलीट किया हैं , जब वह बी.टेक कर रहे थे तब उन्होंने वॉचमन की जॉब भी नाईट शिफ्ट में की थी ताकि उनका खर्चा चल सके।
घनश्याम यादव की ट्रेडिंग मैं रूचि (Ghanshyam Yadav’s interest in trading )
घनश्याम यादव एक बार अपने दोस्त के घर गए थे , तब उन्होंने देखा की उनके दोस्त के पिता computer पर कुछ कार्य कर रहे थे , उस वक्त computer होना भी एक बड़ी बात थी, फिर उन्होंने अपने दोस्त से पूछा की तुम्हारे पिता कोई जॉब या बिजनेस नहीं करते हैं, तब उनके दोस्त ने बताया की उसके पापा शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते हैं , और डेली अच्छा प्रॉफिट कर लेते है, तब से ही उनके मन मैं ट्रेडिंग को लेकर इंट्रेस्ट जगा और इसके बारे में रिसर्च करना चालू किया।
घनश्याम यादव की ट्रेडिंग की शुरुआत (Ghanshyam Yadav starts trading)
घनश्याम यादव ने ट्रेडिंग की शुरुआत जॉब के साथ की थी जॉब के 50 प्रतिशत पैसे से वह ट्रेडिंग करते थे, जब वह पैसे खत्म हो जाते तो अगली सैलरी का इंतजार करते फिर , यही क्रम 1 से डेढ़ साल तक चलता रहा , जिसके बाद ट्रेडिंग छोड़ दी , जिसके बाद जॉब पर फोकस किया व ट्रेडिंग को सीखना चालू किया , फिर 5-6 महीने बाद वापस से ट्रेडिंग की और रुख किया , ट्रेडिंग मैं थोड़ी ठीक ठाक पैसे बन रहे थे जिसके बाद उन्होंने फुल टाइम ट्रेडर बनने का सोचा और जॉब छोड़ने जा फैसला कर लिया , जॉब छोड़ दी और एक पार्क में बैठकर ट्रेडिंग करना चालू किया , दिन भर ट्रेडिंग करने से ओवर ट्रेड करने लगे और 6-7 महीने से आई सभी सैलरी को भी लॉस कर दिया , जिसके बाद वो काफी हतास हुए , और यह सभी बाते अपनी पत्नी को बताई।
घनश्याम यादव का सक्सेसफुल ट्रेडर बनने का सफर (Ghanshyam Yadav’s journey to become a successful trader)
घनश्याम सर का पूरा कैपिटल लॉस हो हो गया था, काफी हताश हो चुके थे , उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था फिर उन्होंने उनकी पत्नी की सहमति से 2 लाख 20 हजार रुपये मैं उनकी पत्नी के गहने बेच दिए और उन्होंने रिस्क लेना का सोचा और यह लास्ट डिसीजन था , की अगर पैसे सारे लॉस हुए तो वह ट्रेडिंग को हमेशा के लिए छोड़ देंगे और जॉब पर फोकस करेंगे, पर उनकी यह रिस्क ने उनकी जिंदगी बदल दी, धीरे- धीरे प्रॉफिट करके आज एक इतिहास कायम कर दिया जिन्हे बैंक निफ़्टी किंग नाम से भी जाना जाता है।
घनश्याम यादव की नेट वर्थ (Ghanshyam Yadav’s net worth)
घनश्याम यादव की नेथ वर्थ इंटरनेट रिसर्च के अनुसार 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हैं।
घनश्याम यादव की सोशल मीडिया फॉलोवर्स (Ghanshyam Yadav’s social media followers)
घनश्याम यादव सर के सोशल मीडिया फॉलोवर्स कुछ इस प्रकार
- Instagram artofoptionlearning.ghanshyam 406k followers
- Youtube 1st Art of Option Learning 1.47 Million Subscribers
- Youtube 2nd Ghanshyam Tech 1.49 Million Subscribers
घनश्याम यादव के बारे में कुछ रोचक तथ्य
• घनश्याम यादव को ट्रेडिंग में इंट्रेस्ट उनके दोस्त के पिता से आया था ।
• घनश्याम यादव ने ट्रेडिंग के लिए जॉब छोड़ दी थी और पार्क में जाकर ट्रेड करते थे , यह बात किसी को बताई नहीं थी।
• घनश्याम यादव ने ट्रेडिंग के लिए अपने पत्नी के गहने बेच दिए थे ।
• घनश्याम यादव को बैंक निफ़्टी किंग के नाम से भी जाना जाता हैं ।
यह भी पढ़े…. अंकित बैयानपुरिया जीवन परिचय
FAQ
Q: घनश्याम यादव कौन हैं ?
Ans : घनश्याम यादव एक ट्रेडर , यूटूबर और बिजनेसमैन हैं।
Q : घनश्याम यादव के माता पिता का नाम क्या हैं ?
Ans. घनश्याम यादव के पिता का नाम रामशंकर यादव व माता का नाम शांतिदेवी हैं ।
Q: घनश्याम यादव का ऑफिस कहा हैं ?
Ans. घनश्याम यादव का ऑफिस मुंबई में हैं।
Q: घनश्याम यादव की नेटवर्थ कितनी हैं ?
Ans घनश्याम यादव की नेटवर्थ 100 करोड़ से ज्यादा हैं।
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने एक सक्सेसफुल ट्रेडर घनश्याम यादव की बायोग्राफी व जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके। (आपको पूरा लेख पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।
यह भी पढ़े
ABVP के नगर मंत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर
लोगो से भिक्षुक के रूप में पैसे मांगकर विधायक बनने तक का सफर
महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर
Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान
ABVP के नगर मंत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव
Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान
Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani
1 thought on “ghanshyam yadav net worth | ghanshyam yadav trader| Ghanshyam yadav biography in hindi”