Byju Raveendran Biography: बायजु रवींद्रन का जन्म एक शिक्षित परिवार में हुआ टाइमपास के लिए अपने दोस्तों को पढ़ाई में मदद करने लगे पढ़ाने में उन्हें मजा आने लगा, दोस्तों को तैयारी करवाने के साथ-साथ उन्होंने खुद भी IIM का एंट्रेस्ट का एग्जाम दिया और 100 फीसदी स्कोर किया हालांकि उन्होंने एडमिशन लेने के बजाए कोचिंग क्लास लेने का फैसला किया इस फैसले ने आगे जाकर इतिहास रच दिया व देखते ही देखते एडुटेक कंपनी बायजू की वैल्यू 22 बिलियन डॉलर से अधिक पहुँच गई इस पुरे लेख में बायजु रवींद्रन की जीवनी व एक सफल स्टार्टअप का पूरा सफर जानेंगे
Byju Raveendran Biography | जीवन परिचय
पूरा नाम बायजू रवींद्रन
पेशा शिक्षक (टीचर) और उद्यमी
शारीरिक संरचना
वजन | 80 Kg किलोग्राम |
लम्बाई | 5 फिट 11 इंच |
आँखों का रंग | भूरा |
बालो का रंग | काला |
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि | 1980 |
आयु (2023) | 44 वर्ष |
जन्मस्थान | अजोकोड, केरल |
नागरिकता | भारतीय |
ग्रहनगर | अझिकोड, केरल |
धर्म | हिन्दू |
विद्यालय/स्कूल | अझिकोड केरल का स्थानीय स्कूल |
महाविद्यालय | गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कन्नूर, केरल |
शैक्षणिक योग्यता | बी टेक |
प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी
मैरिटल स्टेटस मैरिड
पत्नी दिव्या गोकुलनाथ
पुत्र निश
परिवार
पिता रवींद्रन
माता शोभनवल्ली
भाई रिजु
पसंदीदा
क्रिकेट खेलना
फुटबॉल खेलना
टेबल टेनिस खेलना
BYJU’S Raveendran Family
बायजु रवींद्रन का जन्म केरल के एक गांव अझिकोड में शिक्षित परिवार के घर में हुआ , बायजु रवींद्रन के पिता रवींद्रन एक भौतिकी (फिजिक्स) शिक्षक हैं व माता शोभनवल्ली गणित की शिक्षिका हैं व उनके भाई रिजु रवीन्द्रन है जो की इनके छोटे भाई है और BYJU’S के डायरेक्टर है।
BYJU’S Raveendran Education & Qualification
रवींद्रन की शुरूआती स्कूलिंग अझिकोड गाँव के स्थानीय स्कूल में मलयालम माध्यम में पूरी हुई Byju रवीन्द्रन को शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी रूचि थी। अक्सर ये पढ़ाई के दौरान क्लास छोड़कर खेलने चले जाते थे व उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कन्नूर केरल से बी.टेक पूरा किया व उसके बाद एक बहुराष्ट्रीय शिपिंग कंपनी में एक सेवा इंजीनियर के रूप में कार्य करने लगे।
BYJU’S Raveendran Start of Tuition
बहुराष्ट्रीय शिपिंग कंपनी में एक सेवा इंजीनियर के रूप में कार्य करने के दौरान रवीन्द्रन एक बार लम्बी छुट्टी पर भारत आये , टाइमपास के लिए अपने दोस्तों को पढ़ाई में मदद करने लगे, पढ़ाने में उन्हें मजा आने लगा, दोस्तों को तैयारी करवाने के साथ-साथ उन्होंने खुद भी IIM का एंट्रेस्ट का एग्जाम दिया और 100 फीसदी स्कोर किया हालांकि उन्होंने एडमिशन लेने के बजाए कोचिंग क्लास लेने का फैसला किया IIM के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कोचिंग क्लास शुरू किया
अपनी नौकरी के दौरान बायजू रवीन्द्रन ने 1100 से ज्यादा बच्चो को इसकी तैयारी कराई बायजू के पढ़ाने का तरीका लोगो को पसंद आने लगा और तभी से इन्होने अपना करियर टीचिंग में बनाने का फैसला कर लिया।
BYJU’S Raveendran JOURNEY
सन 2005 में बायजू रवीन्द्रन ने नौकरी छोड़ दी और कोचिंग पढ़ाने की शुरुआत की , फिर यहाँ से BYJUS के सफर की शुरुआत हुई और 2006 में Byju रवीन्द्रन ने अलग अलग शहरो के बच्चो को पढ़ाना शुरू किया और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमाने लगे। फिर इन्होने सोचा की अलग अलग शहरो में जाकर पढ़ाने से ज्यादा समय लग रहा है। इससे अच्छा क्यों न एक जगह रहकर सभी बच्चो तक पंहुचा जाये फिर इसके लिए 2011 में Think & Learn नाम से एक कंपनी बनायीं जो की वर्त्तमान में BYJU’S की पैरेंट Company है।
BYJU’S Raveendran Married a Tuition Student
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविन्द्रन ने बताया कि वो बहुत बड़े ऑडिटोरियम में पढ़ाया करते थे वहां बहुत सारे छात्र – छात्राये होते थे दिव्या पीछे बैठती थी वो बहुत सारे प्रश्न पूछा करती थी उनकी सवाल पूछने के आदत से रविन्द्रन बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने दिव्या को नोटिस किया व उन दोनों के बिच नजदीकियां बढ़ती गई व दोनों ने 2009 मैं शादी कर ली व सन 2011 में बायजू रवीन्द्रन ने अपनी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ मिलकर BYJU’S की शुरुआत की।
इसके बाद धीरे धीरे लोगो के पास स्मार्ट फ़ोन आते गए और इसी को देखते हुए रवीन्द्रन ने BYJU’S Learning App लांच कर दिया। App लांच होते ही लोगो ने इसे बहुत पसंद किया और पहले 3 महीने में ही 2 मिलियन से ज्यादा लोगो ने App डाउनलोड कर लिया था व आज की तारीख में 100 मिलियन से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर रहे हैं।
BYJU’S Raveendran net worth
बायजु रवींद्रन ने अभी तक अपनी नेटवर्थ का खुलासा नहीं किया है , व कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बायजू की वैल्यू 22 बिलियन डॉलर इंडियन रूपए में 30,600 करोड़ से ज्यादा हैं।
Awards received by Byju Raveendran for excellent work in his career
- 2019 – मनोरमा न्यूज़ मेकर पुरस्कार
- 2020 – Business Transformation of Ernst and young finalist entrepreneur of the year
- 2020 – अंडर 40 पत्रिका में शामिल हुए
- 2021 – Entrepreneur of the year Forbes India Leadership Award
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने Byju Raveendran Biography व जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी Byju Raveendran Biography में कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके
FAQ-
BYJU’S के फाउंडर कौन है ?
BYJU’S के फाउंडर बायजू रवींद्रन की पत्नी दिव्या गोकुलनाथ है।
BYJU’S की नेट वर्थ कितनी है ?
BYJU’S की नेटवर्थ लगभग 30,600 करोड़ से ज्यादा है।
बायजू रवींद्रन के माता पिता का नाम क्या है ?
बायजू रवींद्रन के पिता का नाम रवींद्रन व माता का नाम शोभनवल्ली हैं
I have been browsing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours.
It is pretty worth enough for me. Personally, if all webmasters and bloggers made good content as you did, the net will be a lot more useful than ever before.
daktilogibigibi.Hn9qLEUW5mGn