Cheteshwar pujara : आज के इस लेख में जानेंगे एक सक्सेसफुल क्रिकेटर Cheteshwar pujara का जीवन परिचय, Cheteshwar Pujara net worth , Age , Family ,education व और भी बहुत कुछ……….
जीवन परिचय
पूरा नाम चेतेश्वर पुजारा
उपनाम चिंटू, गुड बॉय
व्यवसाय क्रिकेटर ,
शारीरिक संरचना
वजन 71 किलोग्राम
लम्बाई 5 फिट 10 इंच
आँखों का रंग हल्का भूरा
बालो का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 25 जनवरी 1988
आयु (2023) 35 वर्ष
जन्मस्थान राजकोट, गुजरात, भारत
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर राजकोट, गुजरात, भारत
धर्म हिन्दू
जाति ब्राह्मण
विद्यालय/स्कूल लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय राजकोट, गुजरात
महाविद्यालय ज्ञात नहीं
शैक्षणिक योग्यता बीबीए ( बेचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह दिनाक 13 फरवरी 2013
पत्नी पूजा पाबरी
पुत्री अदिति
पुत्री जन्म दिनांक 23 फरवरी 2018
परिवार
पिता अरविन्द पुजारा
माता रीना पुजारा
चाचा बिपिन पुजारा
पसंदीदा
शौक पुराना संगीत सुनना, और फिल्मे देखना
पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर , राहुल द्रविड़ और रिंकी पोंटिंग
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन
पसंदीदा गायिका लता मंगेशकर
क्रिकेट
कोच करसन घावरी
जर्सी नंबर #15, भारत
बल्लेबाजी शैली दाँये हाथ से
चेतेश्वर पुजारा की फॅमिली (Cheteshwar Pujara’s family)
चेतेश्वर पुजारा का जन्म राजकोट गुजरात मैं अरविन्द पुजारा व रीना पुजारा के घर हुआ था , चेतेश्वर पुजारा के पिता व चाचा दोनों ही पूर्व क्रिकेटर रहे है , रणजी ट्राफी में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते थे।
चेतेश्वर पुजारा की शिक्षा (Cheteshwar pujara ‘s education)
चेतेश्वर पुजारा की स्कूलिंग राजकोट से लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय राजकोट, गुजरात के स्थानीय स्कूल से हुई हैं , व उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात की जाये तो उन्होंने बीबीए ( बेचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) किया हुआ हैं ।
चेतेश्वर पुजारा की क्रिकेट मैं रूचि (Cheteshwar Pujara’s interest in cricket)
चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट में इंट्रेस्ट बचपन से ही रहा हैं , क्यूंकि क्रिकेट तो चेतेश्वर पुजारा के खून में थी , उनके पापा क्रिकेटर रहे और उनके दादा भी क्रिकेटर रहे है , उनकी माँ ने उनके पापा से बोला की एक दिन चेतेश्वर भारत के लिए जरूर खेलेगा , लेकिन उसके पापा ने उस चीज को इग्नोर कर दिया परन्तु बचपन के एक फोटोज थी जो उसके पापा ने देखी थी जिसमे वह परफेक्ट बॉडी बैलेंस के साथ अपनी नजर गेंद पर थी , जिससे ऐसा लग रहा था की कोई एक अनुभवी खिलाडी की फोटोज हो , जिसके बाद उनके पिता ने उन पर ध्यान दिया और एक अच्छा माहोल तैयार किया जिसका परिणाम आज सबके सामने हैं ।
चेतेश्वर पुजारा की नेट वर्थ (Cheteshwar Pujara ‘s net worth)
चेतेश्वर पुजारा की नेथ वर्थ इंटरनेट रिसर्च के अनुसार 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हैं।
चेतेश्वर पुजारा की सोशल मीडिया फॉलोवर्स (Cheteshwar Pujara ‘s social media followers)
चेतेश्वर पुजारा के सोशल मीडिया फॉलोवर्स कुछ इस प्रकार
- Instagram cheteshwar_pujara 2.1M followers
चेतेश्वर पुजारा के बारे में कुछ रोचक तथ्य
• चेतेश्वर पुजारा को क्रिकेट में इंट्रेस्ट बचपन से ही था ।
• चेतेश्वर पुजारा की माँ को उन पर पूर्ण विश्वास था की वह भारत के लिए जरूर खेलेंगे ।
• चेतेश्वर पुजारा की माँ की मृत्यु कैंसर से हुई थी , उस वक्त चेतेश्वर मात्र 17 साल के थे ।
• चेतेश्वर पुजारा का नया उपनाम चट्टान 2021 में भारत ऑस्टेलिया टेस्ट सीरीज के बाद पड़ा हैं ।
यह भी पढ़े…. बीबी के गहने बेचकर बना एक सक्सेसफुल ट्रेडर
FAQ
Q: चेतेश्वर पुजारा कौन हैं ?
Ans : चेतेश्वर पुजारा एक क्रिकेटर हैं ।
Q : चेतेश्वर पुजारा के माता पिता का नाम क्या हैं ?
Ans. चेतेश्वर पुजारा के पिता का नाम अरविन्द पुजारा व माता का रीना पुजारा हैं ।
Q: चेतेश्वर पुजारा कहा रहते हैं ?
Ans. चेतेश्वर पुजारा राजकोट, गुजरात में रहते हैं।
Q: चेतेश्वर पुजारा की नेटवर्थ कितनी हैं ?
Ans चेतेश्वर पुजारा की नेटवर्थ 80 करोड़ से ज्यादा हैं।
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने एक सक्सेसफुल क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की बायोग्राफी व जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके। (आपको पूरा लेख पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।
यह भी पढ़े
अंकित बैयानपुरिया जीवन परिचय
ABVP के नगर मंत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर
लोगो से भिक्षुक के रूप में पैसे मांगकर विधायक बनने तक का सफर
महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर
Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान
ABVP के नगर मंत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव
Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान
Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani
1 thought on “Cheteshwar pujara Caste, net worth, height, |cheteshwar pujara biography in hindi”