Robin Minz : रोबिन मिंज का जन्म झारखण्ड के गुमला जिले में हुआ था । रोबिन मिंज का बचपन से क्रिकेट खेलना काफी पसंद था , रोबिन मिंज ने अपने सामने आई कई परेशानियों का सामना करते हुए , अपने मेहनत व अथक प्रयासों से आईपीएल में अपनी जगह बनाई हैं, आज के इस लेख में जानेंगे हम एक सक्सेसफुल क्रिकेटर बनने की कहानी व Robin Minz Biography, net worth , Age , Family ,education व और भी बहुत कुछ..
जीवन परिचय
पूरा नाम रोबिन मिंज
उपनाम रांची का Gyle
व्यवसाय क्रिकेटर , विकेट कीपर, बल्लेबाज़
शारीरिक संरचना
वजन 70 किलोग्राम
लम्बाई 5 फिट 9 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 13 सितम्बर 2002
आयु (2023) 21 वर्ष
जन्मस्थान गुमला , झारखण्ड , भारत
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर गुमला , झारखण्ड , भारत
धर्म आदिवासी क्रिश्चन
जाति आदिवासी
विद्यालय/स्कूल मजरोला कॉन्वेंट स्कूल नामकुम
शैक्षणिक योग्यता 10 वी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
परिवार
पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज
माता एलिस तिर्की
बहने करिश्मा मिंज और रोसिता मिंज
क्रिकेट
कोच चंचल भट्टाचार्य
जर्सी नंबर Will Update Soon
बल्लेबाजी शैली बाए हाथ से बल्लेबाज व विकेट कीपर
रोबिन मिंज की फैमिली (Robin Minz family)
रोबिन मिंज का जन्म झारखण्ड के गुमला जिले में फ्रांसिस जेवियर मिंज व एलिस तिर्की के घर में हुआ था , रोबिन मिंज के पिता आर्मी से रिटार्यड है , वर्तमान में रांची के बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं , व उनकी माता गृहणी हैं , जो घर का ही कार्य करती हैं ।
रोबिन मिंज की शिक्षा (Robin Minz education)
रोबिन मिंज की स्कूलिंग मजरोला कॉन्वेंट स्कूल नामकुम से हुई हैं , व उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात की जाये तो उन्होंने 10 वी तक ही पढाई की है , जिसके बाद वह क्रिकेट में प्रैक्टिस करने लग गए व उन्होंने क्रिकेट अकेडमी ज्वाइन कर ली।
रोबिन मिंज की क्रिकेट मैं रूचि (Robin Minz interest in cricket)
रोबिन मिंज को क्रिकेट में रूचि बचपन से थी , उनके पापा इंटरव्यू मैं बताते है की रोबिन जब 8 साल का तब वह जलाऊ लकड़ी को बेट बनाकर कंकर से खेलता था । रोबिन ने अपने क्रिकेट की शुरुआत लोकल लेवल से ही की थी जिसके बाद उन्होंने नामकुन बाजार में क्रिकेट की कोचिंग ली फिर सेंट जेवियर स्कूल में कोचिंग ली , जिसके बाद उन्होंने सौनेट कोचिंग को ज्वाइन किया जहा उनका मार्गदर्शन चंचल भट्टाचार्य ने किया, एसपी गौतम और आसिफ हक़ की मदद से अपने खेल को बेहतर बनाया और आज यह मुकाम हासिल किया
रोबिन मिंज का आईपीएल मैं चयन(Robin Minz selection in IPL)
रोबिन मिंज ने अपनी बचपन की मेहनत व अथक प्रयासों से आईपीएल में अपनी जगह बना ली हैं, जिसके चलते झारखण्ड फिर पूरी तरह से ख़ुशी से झूम उठा है , झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मिठाई खिलाकर बधाई दी हैं । रोबिन मिंज की आईपीएल बोली बेसिक प्राइस 20 लाख से स्टार्ट हुई जिसके बाद सभी टीमों ने अपनी अपनी बोली लगाई और फाईनली गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया हैं ।
रोबिन मिंज की नेट वर्थ (Robin Minz net worth)
रोबिन मिंज की नेटवर्थ आईपीएल के बाद आईपीएल की इनकम को मिलकर 3.6 करोड़ हो गई है।
यह जरूर पढ़े ..cheteshwar pujara biography in hindi
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने एक सक्सेसफुल क्रिकेटर Robin Minz Biography व जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके। (आपको पूरा लेख पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।
Robin Minz Instagram – rob_in_13_
रोबिन मिंज के बारे में कुछ रोचक तथ्य
• रोबिन मिंज को क्रिकेट में इंट्रेस्ट बचपन से ही था ।
• रोबिन मिंज के कोच चंचल भट्टाचार्य हैं ।
• रोबिन मिंज ने 8 साल की उम्र मैं क्रिकेट की शुरुआत की थी ।
• रोबिन मिंज का उपनाम रांची का Gyle हैं ।
• रोबिन मिंज के आदर्श महेंद्र सिंह धोनी हैं ।
FAQ
Q: रोबिन मिंज कौन हैं ?
Ans : रोबिन मिंज क्रिकेटर , विकेट कीपर, बल्लेबाज़ हैं ।
Q : रोबिन मिंज का रिलीज़न क्या हैं ?
Ans. रोबिन मिंज आदिवासी क्रिश्चन रिलिजन से आते हैं ।
Q: रोबिन मिंज की उम्र क्या हैं ?
Ans. रोबिन मिंज की उम्र 21 साल हैं।
Q: रोबिन मिंज की नेटवर्थ कितनी हैं ?
Ans रोबिन मिंज की नेटवर्थ 3.60करोड़ से ज्यादा हैं।
Q: रोबिन मिंज की IPL प्राइस क्या हैं ?
Ans रोबिन मिंज की IPL प्राइस 3.60करोड़ हैं।
यह भी पढ़े – cheteshwar pujara biography in hindi
के गहने बेचकर बना एक सक्सेसफुल ट्रेडर
अंकित बैयानपुरिया जीवन परिचय
ABVP के नगर मंत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर
लोगो से भिक्षुक के रूप में पैसे मांगकर विधायक बनने तक का सफर
महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर
Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान
ABVP के नगर मंत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव
Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान
Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani
1 thought on “Kon Hai Robin Minz -पहले आदिवासी खिलाडी जो खेलेंगे IPL| Robin Minz Biography, Age, Height, Family”