Manisha Rani: बिहार की मनीषा रानी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है , मनीषा रानी को लगभग सभी लोग जानते है , उनकी पहचान उस वक्त बहुत ज्यादा बढ़ गई जब वह बिग बॉस में शामिल हुई, वह बिग बॉस विनर तो नहीं हो पाई परन्तु उसने लोगो के दिलो में अपनी जगह जरूर बना ली , मनीषा रानी ने भी अपनी लाइफ में काफी संघर्ष किया , मनीषा रानी का बचपन से एक सपना था की एक अच्छी डांसर बने , मनीषा रानी ने डांसर बनने का प्रस्ताव अपने पापा को बताया मनीषा के पिता ने इंकार कर दिया , वह डांस के पीछे इतने पागल थी की ,डांस के लिए घर से अपने दोस्त के साथ भाग गई थी , खाने के भी पैसे नहीं थे , एक होटल में वेटर की जॉब करके अपने सपनो को पूरा किया व आज एक सक्सेसफुल इनफ्लुएंसर, यूट्यूबर व सोशल मीडिया स्टार है , आज के इस लेख में जानेंगे हम मनीषा रानी की बायोग्राफी, Manisha Rani Age , Net worth, family & Much more ……
मनीषा रानी जीवन परिचय| मनीषा रानी विकिपीडिया |Manisha Rani Biography|
पूरा नाम मनीषा रानी (Manisha Rani)
उपनाम मनीषा (Manisha)
व्यवसाय Dancer, Youtuber, Social Media Influencer)
जन्मस्थान मुंगेर , बिहार , भारत (Munger, Bihar,India)
जन्मतिथि 09 जून 1997
आयु 26 वर्ष
गृहनगर मुंगेर, बिहार, भारत
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
जाति भूमिहार ब्राह्मण
भोजन की आदत शाकाहारी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
मनीषा रानी की शारीरिक संरचना (Manisha rani Body Structure)
ऊंचाई 5 फुट 3 इंच
वजन 55 किलोग्राम
Figure Measurement 32-28-32
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
मनीषा रानी का परिवार (Manisha rani Family)
पिता मनोज कुमार
माता सुनीता कुमारी
बहने 2 शारिका रानी, मान्या रानी
भाई रोहित राज
मनीषा रानी की शिक्षा ( manisha rani Qualification )
शैक्षणिक योग्यता स्नातक
विद्यालय शासकीय स्कूल मुंगेर , बिहार , भारत
महाविद्यालय \विश्वविद्यालय आरडी एंड डीजे कॉलेज, दरभंगा , बिहार
Manisha Rani Education
मनीषा रानी ने अपनी स्कूलिंग शासकीय विद्यालय मुंगेर से कम्प्लीट की है , व आरडी एंड डीजे कॉलेज, दरभंगा , बिहार में कॉमर्स से अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया हैं ।
Manisha Rani Family
मनीषा रानी का जन्म बिहार के मुंगेर में हुआ था उनके पिता का नाम मनोज कुमार , माता का नाम सुनीता कुमारी बहने शारिका रानी, मान्या रानी , व उनके भाई का नाम रोहित राज हैं। मनीषा रानी जब 5 वि कक्षा में थी तब ही उनके माता पिता दोनों अलग हो गए थे ।
मनीषा रानी की नेटवर्थ (Manisha rani net worth)
मनीषा रानी की नेटवर्थ इंटरनेट रिसर्च के अनुसार 2 करोड़ रूपये से ज्यादा हैं ।
मनीषा रानी के फॉलोवर्स (Manisha rani Social Media followers)
मनीषा रानी की सोशल मीडिया फॉलोवर्स कुछ इस प्रकार
Instagram manisharani002 10.1 Million Followers
Youtube Manisha Rani 3.47 Million Subscribers
इसे जरूर पढ़े….. कॉल सेंटर की जॉब से एक सक्सेसफुल इन्फ्लुएंसर बनने तक का सफर
मनीषा रानी के बारे में कुछ रोचक तथ्य
• मनीषा रानी को डांस का बहुत शौक है , बचपन से सपना था डांसर बनने का जो पूरा किया ।
• मनीषा रानी डांस के पीछे इतनी पागल थी की, डांस के लिए घर से भाग गई थी ।
• मनीषा रानी के माता पिता जब वह 5 वी में थी तब अलग हो गए थे ।
• मनीषा रानी ने एक होटल में वेटर की जॉब भी की थी।
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने Manisha Rani के वेटर में जॉब से लेकर एक सक्सेसफुल इनफ्लुंसर बनने तक का सफर जाना व मनीषा रानी की बायोग्राफी व जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके।
FAQ-
Q: मनीषा रानी के माता पिता का नाम क्या हैं ?
Ans : मनीषा रानी के पिता का नाम मनोज कुमार व माता का नाम सुनीता कुमारी हैं।
Q : मनीषा रानी की नेटवर्थ कितनी हैं ?
Ans. मनीषा रानी की नेटवर्थ 2 करोड़ से ज्यादा हैं।
Q: मनीषा रानी की जाति क्या हैं ?
Ans. मनीषा रानी की जाति भूमिहार ब्राह्मण हैं ।
Q: मनीषा रानी कहा से हैं ?
Ans. मनीषा रानी मुंगेर , बिहार ,भारत से हैं ।
यह भी पढ़े
0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर
महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर
Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान
कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव
Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान
Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani