neetu bisht : साथियों आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है , सोशल मीडिया का अगर सही से उपयोग किया जाये तो यह आपको रातों रात फर्श से अर्श तक ले जा सकता है , इस सोशल मीडिया ने कई लोगो के जीवन को निखारा हैं , तो कईंयों की किस्मत बदली तो कईंयों की जिंदगी , आज के इस लेख में हम नीतू बिष्ट के संघर्ष को जानेंगे की कैसे अपने पिता को 11 वर्ष की उम्र में खो देने के बाद अपने परिवार पर आए आर्थिक संकटो का सामना करके, आज एक नई उंचाईयो को छुआ है , यह कहानी आपको बहुत ही मोटीवेट करेगी और आपको अपने सपनो को पाने के लिए प्रेरित करेगी, और इस लेख में नीतू बिष्ट के जीवन पर भी प्रकाश डालेंगे और जानेंगे neetu bisht biography , Height, Age, networth, Affairs, family , boyfriend और एक कॉल सेन्टर मैं जॉब करने से लेकर एक सक्सेसफुल यूटूबर व सोशल मीडिया स्टार बनने तक की कहानी………
जीवन परिचय
पूरा नाम नीतू बिष्ट
व्यवसाय सोशल मीडिया इंफ्लुंसर , यूटूबर, अभिनेत्री
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 16 दिसम्बर 1997 (मंगलवार)
जन्मस्थान नॉएडा
आयु 26 वर्ष
ग्रहनगर दिल्ली , भारत
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
विद्यालय/स्कूल डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय नई दिल्ली , भारत
महाविद्यालय will update soon
शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन (स्नातक )
पता राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली , भारत
भोजन की आदत शाकाहारी
शारीरिक संरचना
वजन 55 kg
लम्बाई 5 फिट 7 इंच
बॉडी टाइप स्लिम 32-28-32
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह दिनांक 28 फरवरी 2023
पति लखन अर्जुन रावत
परिवार
पिता प्रताप सिंह बिष्ट
माता मोहिनी बिष्ट
बहनें दिव्या बीस्ट , पूनम बिष्ट
भाई नविन बिष्ट
पंसदीदा
अभिनेता शाहरुख़ खान , रणवीर सिंह , सलमान खान
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण , करीना कपूर , दिशा पटानी
पसंदीदा रंग गुलाबी, काला
पसंदीदा सिंगर नेहा कक्क्ड़ , बादशाह
पसंदीदा शहर गोवा, लन्दन , मालदीव
पसंदीदा खाना पिज़ा , बर्गर, डोसा, इटली , पावभाजी , पानी पूरी
नीतू बिष्ट का शुरूआती जीवन (Neetu Bisht early life)
नीतू बिष्ट का शुरूआती जीवन काफी खुशियों भरा था ,व जीवन में कोई चेलेंज नहीं था, वह बचपन मैं काफी मस्तीखोर व खुश मिजाज लड़की थी , पढाई में कोई ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं था लाइफ में काफी कुछ सही चल रहा था परन्तु उनकी पिता की मृत्यु के बाद उनको काफी आर्थिक संकटो का सामना करना पड़ा।
नीतू बिष्ट की फॅमिली (Neetu Bisht family)
नीतू बिष्ट की फॅमिली की बात की जाये तो उनकी फॅमिली पहले उत्तराखंड के एक गांव कारचुली में रहते थे । उनके पिता दिल्ली में प्रेसिडेंट सेकेटरी की जॉब करते थे , 2004 में पूरी फॅमिली के साथ राष्ट्रपति भवन में शिफ्ट हो गए थे , उनकी मृत्यु उपरांत नीतू बिष्ट की माँ मोहिनी बिष्ट कही जॉब करती है व उनकी बड़ी बहन दिव्या बिष्ट फ़िलहाल राष्ट्रपति भवन में जॉब करती है , व उनकी एक और बहन पूनम बिष्ट UPSC की तैयारी करती हैं और उनके भाई नविन बिष्ट किसी कंपनी में जॉब करते हैं ।
नीतू बिष्ट की शिक्षा (Neetu Bisht education)
नीतू बिष्ट ने अपनी स्कूलिंग डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली से कम्प्लीट की है , व ओपन से अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया । नीतू बिष्ट को पढाई में ज्यादा रूचि ना होने के कारण उन्होंने आगे की पढ़ाई को पूर्ण विराम दे दिया।
नीतू बिष्ट का जॉब का सफर (Neetu Bisht job journey)
नीतू बिष्ट ने अपनी लाइफ की सबसे पहली जॉब एक कॉल सेंटर में की थी , वह भी एक 17 साल की छोटी सी उम्र में कॉल सेंटर की जॉब महज एक महीने में ही छोड़ दी थी क्योंकि वहा पर कुछ ज्यादा ही टारगेट दिया जाता था । वह जॉब छोड़ने के बाद एक बार ट्रेवल्स करते समय एक किसी अनजान लेडी से मुलाकात हुई उन्होंने इवेंट मैनेजर की जॉब का ऑफर दिया और नीतू ने स्वीकार कर लिया जिसके बाद उन्होंने अपने पुरे मन से जॉब को करना स्टार्ट किया जॉब से काफी कुछ चीजे ठीक हुई , व थोड़े फाइनेंसियल स्थिति ठीक हुई जिसके बाद उन्होंने अपने फर्स्ट कार को भी लिया था।
इस जॉब को भी 2 -3 साल बाद छोड़ दिया परन्तु इस जॉब में ठीक ठाक सैलरी होने के कारण कुछ पैसे सेविंग भी हो गए थे , फिर टिकटोक का क्रेज़ आ गया फिर नीतू ने टिक टोक वीडियोस बनाना स्टार्ट किया जिसके बाद उनके वीडियोस को काफी पसंद किया जाने लगा और वहा से कुछ अच्छी इनकम स्टार्ट हुई और अमित भड़ाना की टीम ने भी नीतू को वीडियोस में आने का ऑफर दिया और कुछ समय तक अमीत की कुछ वीडियोस में भी नीतू नजर आई।
जिसके बाद वो काफी पॉपुलर हो गई और एक अच्छी फैन फोल्लोविंग बन गई लोगो को भी नीतू के वीडियोस काफी अच्छे लगने लगे और आज एक सोशल मीडिया स्टार बना गई ।
नीतू बिष्ट की शादी (Neetu Bisht wedding)
नीतू बिष्ट की सोशल मीडिया पर लखन अर्जुन रावत से मुलाकत हुई , मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने 28 फरवरी 2023 को शादी भी कर ली , नीतू और लखन दोनों सोशल मीडिया इंफ्लुंसंर हैं ,दोनों के बहुत सारे साथ में कुछ फनी वीडियोस है जो वायरल होते रहते हैं ।
नीतू बिष्ट की नेटवर्थ (Neetu Bisht net worth)
नीतू बिष्ट की नेटवर्थ इंटरनेट रिसर्च के अनुसार 20 करोड़ रूपये से ज्यादा हैं ।
नीतू बिष्ट की सोशल मीडिया फॉलोवर्स (Neetu Bisht social media followers)
नीतू बिष्ट की सोशल मीडिया फॉलोवर्स कुछ इस प्रकार
- Instagram iam_neetubisht 4.2 Million followers
- Youtube 1st Neetu Bisht 20.5 Million Subscribers
- Youtube 2nd Lakhneet Vlogs 6.95 Million Subscribers
Read More….Dhruv Rathee Biography in hindi
Neetu Bisht के बारे में कुछ रोचक तथ्य
• नीतू बिष्ट ने अपनी पहली नौकरी 17 साल की उम्र में की थी ।
• नीतू बिष्ट ने पहली जॉब कॉल सेंटर में की थी।
• नीतू बिष्ट का पहला फोन MI का था।
• नीतू बिष्ट ने अपने पैसो से अपनी माँ को सोने की चैन गिफ्ट की थी , जो उनकी माँ आज भी पहनती हैं।
• नीतू बिष्ट को अपना प्यार ऑनलाइन मिला था ।
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने Neetu Bisht के कॉल सेंटर में जॉब से लेकर एक सक्सेसफुल इनफ्लुंसर बनने तक का सफर जाना व नीतू बिष्ट की बायोग्राफी व जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके।
FAQ-
Q: नीतू बिष्ट के माता पिता का नाम क्या हैं ?
Ans : नीतू बिष्ट की पिता का नाम प्रताप सिंह बिष्ट व माता का नाम मोहिनी बिष्ट हैं।
Q : नीतू बिष्ट के पति का नाम क्या हैं ?
Ans. नीतू बिष्ट के पति का नाम लखन अर्जुन रावत हैं।
Q: नीतू बिष्ट का जन्म किस दिन हुआ था ?
Ans. नीतू बिष्ट का जन्म मंगलवार को हुआ था ।
यह भी पढ़े
0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर
महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर
Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान
कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव
Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान
Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani
3 thoughts on “neetu bisht height| neetu bisht age|neetu bisht family|neetu bisht biography|neetu bisht”