Oye Indori : साथियो आपने इंस्टाग्राम की रील स्क्रॉल करते टाइम या यूट्यूब चलाते टाइम आपको कभी न कभी Oye Indori की कॉमेडी वाली या प्रेंक वाली वाली विडोज़ जरूर आपके सामने आई होगी, जिनमे आपको व्यू भी लाखो में नहीं बल्कि मिलियंस में देखने को मिले होंगे तो आपके भी मन में एक ख्याल जरूर आया होगा की कौन हैं यह शख्स जो इतना तेजी से वाइरल हो रहा हैं , तो चलिए जानते है Oye Indori के बारे में Oye Indori Real Name रोबिन जिंदल (Robin Jindal) है , रोबिन जिंदल का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था , रोबिन जिंदल को बचपन से ही हंसी मजाक करने का बहुत शौक था , बचपन में भी अपने स्कूल के दोस्तों व घर पर फॅमिली के साथ हसीं मजाक अक्सर करते रहते थे, यह बात उनकी फॅमिली को भी पता नहीं होगी की उनका बच्चे की यह आदत आगे चलकर एक सक्सेसफुल करियर बना देगी ,आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कॉमेडियन यूटूबर Oye Indori के बारे में जानेंगे जिसमे हम सोशल मीडिया के साथ साथ उनके परिवार व उनकी प्रेमिका जिससे वो शादी करने वाले है व इनकी नेट वर्थ , करियर , शिक्षा . जन्मतिथि, परिवार, गर्लफ्रेंड, आदि के बारे में जानेंगे तो बने रहे इस पुरे लेख में…..
जीवन परिचय
पूरा नाम रोबिन जिंदल
उपनाम ओए इंदौरी
पेशा कॉमेडियन ,यूटूबर, व्लॉगर
शारीरिक संरचना
वजन 71 Kg
लम्बाई 5 फिट 7 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 26 नवंबर 1995
आयु (2023) 27 वर्ष
जन्मस्थान इंदौर , मध्यप्रदेश, भारत
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर इंदौर , मध्यप्रदेश, भारत
धर्म हिन्दू
जाति जिंदल
विद्यालय/स्कूल शासकीय विद्यालय इंदौर
महाविद्यालय इंदौर कॉलेज
शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन
प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति सगाई (Engagement)
सगाई दिनाक (Engagement date) 20 नवंबर 2023
मंगेतर (fiancee) अलीशा राजपूत
परिवार
पिता will update soon
माता will update soon
भाई रोहिन जिंदल
बहन गुंजन
पसंदीदा
पसंदीदा खाना छोले भटूरे , पिज़ा
पसंदीदा कलर सफ़ेद , नीला
पसंदीदा अभिनेता प्रभास, अक्षय कुमार , सलमान खान
पसंदीदा अभिनेत्री आलिया भट्ट, जैकलिन फर्नांडीस
पसंदीदा शहर इंदौर, मध्यप्रदेश
होब्बी यात्रा करना, मजाक करना , प्रैंक करना
Oye Indori family
ओए इंदौरी का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था ,ओए इंदौरी अपनी फॅमिली को सोशल मीडिया से दूर ही रखते हैं , अगर उनके भाई बहन की बात की जाये तो उनके भाई का नाम रोहिन जिंदल है और उनकी बहन का गुंजन हैं ।
Oye Indori Education & Qualification
ओए इंदौरी की स्कूलिंग इंदौर के ही शासकीय स्कूल से हुई हैं , और इन्होने कॉलेज भी इंदौर से ही कम्पलीट किया हैं बात करे इनकी शिक्षा की तो ओए इंदौरी ग्रैजुअट् हैं ।
Oye Indori Love Story
ओए इंदौरी और अलीशा राजपूत की लव स्टोरीज की शुरुआत भी सोशल मीडिया से हुई, इंस्टाग्राम पर अलीशा राजपूत ने ओए इंदौरी को पहले फॉलो किया था , जिसके बाद उनकी बातचीत होने लगी , और एक अच्छे दोस्त बन गई , जिसके बाद दोनों ने काफी कॉमेडी वीडियोस भी साथ में शूट की व उन वीडियोस को भी लोगो ने खूब पसंद किया , जिसके बाद इनकी नजदीकियां और बढ़ती गई जिसके बाद उन्होंने 20 नवंबर 2023 को सगाई (Engagement) कर ली , इनकी लव स्टोरीज काफी दिलचस्प रही है , इनकी सगाई के पहले इनके लव स्टोरीज के बारे मैं किसी को कुछ भी पता नहीं था।
Oye Indori Net -Worth
ओए इंदौरी की इनकम इंटरनेट रिसर्च के अनुसार प्रतिमाह 5 लाख से 15 लाख तक होती हैं , और ओए इंदौरी की नेट वर्थ 1 करोड़ से ज्यादा हैं।
Oye Indori Social Media Followers –
ओए इंदौरी के अगर सोशल मीडिया के फॉलोवर्स की बात की जाये तो फिलाल उनके Instagram अकाउंट oye_indori पर 7.4 Million Follower हैं।
और उनके Youtube चैनल Oye Indori – Ab Hasega India पर 7.88 Million subscriber हैं
इसे जरूर पढ़े – Vivek bindra का सन्यासी से लेकर एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनने तक का सफर
Oye Indori Interesting Facts
- Oye indori का Real Name रोबिन जिंदल हैं।
- Oye indori ने अपने करियर की शुरुआत टिकटोक से की थी।
- Oye indori को बचपन से हंसी मजाक करना काफी अच्छा लगता हैं ।
- Oye indori को छोले भटूरे को काफी पसंद करते हैं।
- Oye indori एक जाने माने कॉमेडियन है ।
- Oye indori को लोगो को हसाना काफी पसंद हैं ।
- Oye indori graduate व्यक्ति हैं।
Frequently Asked Question: Oye Indori
Question. Oye Indori Gf Name क्या है ?
Ans. Oye Indori Gf Name Alisha Rajput हैं ।
Question. Oye Indori Real Name क्या है ?
Ans. Oye Indori Real Name Robin Jindal हैं ।
Question. Oye Indori Age क्या है ?
Ans. Oye Indori Age 27 वर्ष हैं ।
Question. Oye Indori की Net Worth कितनी है ?
Ans. Oye Indori की Net Worth 1 करोड़ से ज्यादा हैं ।
Question. Oye Indori की Date Of Birth क्या है ?
Ans. Oye Indori की Date Of Birth 26 नवंबर 1995 हैं ।
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने Oye Indori Real Name जाना और Oye Indori की बायोग्राफी व जीवनी को पूरा टच करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके
यह भी पढ़े …….
0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर
महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर
Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान
कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव
Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान
Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani