Satish k videos : इस कहानी की शुरुआत होती है , उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के गांव में जन्मे Satish Kushwaha की जिन्होंने सोशल मीडिया से करोडो रूपये बना डाले और लोगो को भी पैसा बनाना सीखा रहे हैं, परन्तु यह सारी चीजे इतने भी आसान नहीं थी , अपने सपनो को पूरा करने के लिए , कानपूर से अपने पिता से झूठ बोलकर मुंबई चले जाते हैं, जिसके बाद वह से उनकी एक नई शुरुआत होती है । आज के इस आर्टिकल में जानेंगे Satish K Videos , Income ,Net worth, family ,age wiki, bio Satish Kushwaha biography & More
जीवन परिचय
पूरा नाम सतीश कुशवाह
पेशा यूटूबर, व्लॉगर
शारीरिक संरचना
वजन 67 Kg
लम्बाई 5 फिट 7 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 27 सितम्बर 1994
आयु (2023) 29 वर्ष
जन्मस्थान देवरिया , उत्तरप्रदेश
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर देवरिया, उत्तरपदेश , मुंबई
धर्म हिन्दू
विद्यालय/स्कूल गांव के सरकारी स्कूल से
महाविद्यालय एक्सिस कॉलेज ऑफ़ कानपूर
शैक्षणिक योग्यता कंप्यूटर इंजीनियरिंग
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
परिवार
पिता हरगोविंद कुशवाहा
माता will update soon
भाई 2
बहन 1
पसंदीदा
पसंदीदा यूट्यूब चैनल संदीप माहेश्वरी
पसंदीदा यूटूबर संदीप माहेश्वरी
होब्बी बुक पढ़ना , इंटरव्यू लेना
Satish Kushwaha family
सतीश कुशवाह का जन्म उत्तप्रदेश के देवरिया जिले के एक गांव में हुआ था । सतीश एक मध्यमवर्गीय परिवार से तालुकात रखते थे । सतीश के पिता हरगोविंद कुशवाहा का एक मेडिकल स्टोर है , व उनकी माँ घर का ही कार्य करती है, सतीश के एक भाई है और एक बहन , हैं बहन की शादी हो चुकी है , सतीश घर में सबसे छोटे है।
Satish Kushwaha Education & Qualification
सतीश कुशवाह की शुरूआती स्कूलिंग गांव से ही पूरी हुई व आगे की पढाई के लिए उन्होंने कानपूर का रुख किया , कानपूर के एक्सिस कॉलेज ऑफ़ कानपूर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करी।
Satish Kushwaha Started blogging
सतीश कुशवाह ने कॉलेज टाइम से ही ब्लॉगिंग करना चालू कर दिया था, वह खुद के लिए नहीं बल्कि किसी दूसरे के लिए ब्लॉग लिखते थे , वह व्यक्ति सतीश कुशवाहा को एक आर्टिकल लिखने के 200 रूपये देता था । सतीश के दिमाग में भी एक प्रश्न आया की जब यह व्यक्ति मुझे पर आर्टिकल 200 रूपये दे रहा है तो यह कितना कमाता होगा।
फिर सतीश ने गूगल पर सर्च करना चालू किया , फिर एक ब्लॉग बनाया जिसका नाम रखा techyukti.com फिर धीरे धीरे इस पर भी आर्टिकल लिखना चालू किया , एक आर्टिकल अपने ब्लॉग के लिए और एक आर्टिकल किसी दूसरे व्यक्ति के लिए लिखते थे। जिससे की थोड़े बहुत पैसे आते रहे , यह सिलसिला चलता रहा जिसके बाद उनका ब्लॉग में अच्छी ट्रैफिक आनी चालू हो गई , और उनके ब्लॉग से पहला पेमेंट आया 26.04.2016 को 8,413/- रूपये का जिसके बाद उन्होंने पीछे मूड कर नहीं देखा।
Satish Kushwaha journey from Kanpur to Mumbai
सतीश कुशवाह की मुंबई जाने का सफर काफी रोमांचक है , वह अपने पिता से यह कहकर मुंबई गई थे की उनकी जॉब लग गई है, जबकि वह अपने सपनो को पूरा करने के लिए गए थे की , वह एक अच्छा माहौल मिल सके , सतीश कुशवाह ने रूम ढूंढ़ना चालू किया , पैसे पर्याप्त न होने के कारण , उन्होंने एक छोल में रहना शुरू किया जहा पहले से 4 , लोग रहते थे उनके साथ रहना शुरू किया ।
Satish Kushwaha Started YouTube Chenal
यही से अपने पहले यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसमे में वह पहले , कॉमेडी वीडियोस बनाया करते थे , कॉमेडी वीडियोस अलग अलग लोकेशन की प्रॉब्लम होने के कारण उन्होंने फिर इंटरव्यू वीडियोस की शुरुआत करी , इंटरव्यू वीडियोस में कुछ प्रॉब्लम आने के कारण फिर कुछ महीनो तक बंद रहा , जिसके बाद उन्होने पूरा मन बनाकर इंटरव्यू वीडियोस बनाने की ठानी , फिर अपने चैनल का नाम भी बदलकर Satish K Videos कर दिया और इंटरव्यू लेना स्टार्ट किया और आज एक ब्रांड बना दिया
इसे जरूर पढ़े – Dhruv Rathee Biography in Hindi | ध्रुव राठी जीवनी
Satish Kushwaha Income Source
सतीश कुशवाह के अगर इनकम सोर्स की बात की जाते तो इन्होने अपने यूट्यूब चैनल Satish K Videos पर एक विडोज़ अपलोड की MY INCOME IN 2023, में उन्होंने बताये उनके इनकम सोर्स के बारे में जो इस प्रकार है :-
- Blogging
- YouTube
- Affiliate Marketing
- Satish k vides Extra
- Share Market
- Refer & Earn
- Sponsorship
Satish K Videos Net -Worth
सतीश कुशवाहा की इनकम इंटरनेट रिसर्च के अनुसार प्रतिमाह 10 लाख से 15 लाख तक होती हैं , और सतीश कुशवाहा नेट वर्थ 5 करोड़ (लगभग) हैं।
Satish Kushwaha Social Media Followers –
सतीश कुशवाह के सोशल मीडिया फॉलोवर्स कुछ इस प्रकार है :-
YouTube – 1 Satish k Videos 1.69 Million Subscribes
2- Satish k Videos extra 76.5K Subscribes
Instagram satishkvideos 366k followers
thesatishkuswaha 50.9K followers
FAQ-
Question – सतीश कुशवाह Blog नाम क्या है ?
Answer सतीश कुशवाह Blog नाम techyukti.com और Tazatime.com हैं ।
Question – सतीश के वीडियोस की उम्र क्या है ?
Answer सतीश के वीडियोस की उम्र 29 वर्ष हैं ।
Question – सतीश के वीडियोस की नेथ वर्थ कितनी है ?
Answer सतीश के वीडियोस की नेथ वर्थ 5 करोड़ रूपये हैं ।
Question – सतीश के वीडियोस प्रतिमाह कितना कमाते है ?
Answer सतीश के वीडियोस प्रतिमाह 10 से 15 लाख तक कमाते हैं ।
Question – सतीश के वीडियोस कहा रहते है ?
Answer सतीश के वीडियोस अभी वर्तमान में मुंबई रहते हैं ।
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने Satish k Videos की सक्सेस स्टोरीज व Satish Kushwaha Biography जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके
4 thoughts on “Satish K Videos , Income ,Net worth, family ,age wiki, bio| Satish Kushwaha biography”