Vivek bindra Biography in Hindi : इस कहानी की शुरुआत होती है , उत्तरप्रदेश के नवाबो के शहर लखनऊ में जन्मे विवेक बिंद्रा जी की जिनके सीर के ऊपर परिवार का साया महज ढाई साल की उम्र से उठ गया था । जब वह ढाई साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई व उनकी मृत्यु के बाद उनकी माँ ने दूसरी शादी कर ली , जिसके चलते खुद को उनकी फॅमिली से अलग करके अपने दादा जी व चाचा के साथ रहने लगे , जिसके बाद उन्होंने काफी संघर्ष करके अपनी शिक्षा को कम्पलीट किया , उनके जीवन में परिवार की कमी को पूरा करने के लिए एक सन्यासी बन गए। वह आश्रम में अकेले बैठे रहते थे। उनके गुरु ने उनका अकेलापन दूर करने के लिए उनको भागवत गीता पढ़ने को कहा, भागवत गीता पढ़ने के बाद वह सभी लोगो को आश्रम में भागवत गीता की ट्रेनिंग देते थे। उनके गुरु ने उनकी स्किल्स और उनकी शिक्षा को देखकर फैसला लिया की वह सन्यासी जीवन को छोड़कर सांसारिक जीवन में जायेंगे और भगवत गीता में बिज़नेस से रिलेटेड ज्ञान को लोगो को सीखने का काम करेंगे , आज के इस लेख में हम जानेंगे विवेक बिंद्रा का प्रारम्भिक जीवन से लेकर एक सक्सेसफुल बिज़नेसमेन बनने तक का सफर व विवेक बिंद्रा की जीवनी व उनके परिवार के बारे में और इनकी Vivek Bindra Net Worth करियर , शिक्षा . जन्मतिथि, परिवार, गर्लफ्रेंड, वाइफ आदि के बारे में जानेंगे तो बने रहे इस पुरे लेख में अंत में आपको पता चलेगा की आपका जो संघर्ष हैं वो विवेक बिंद्रा के सामने कितना प्रतिशत है , यह आप खुद अंदाजा लगा लेंगे
जीवन परिचय
पूरा नाम विवेक बिंद्रा
उपनाम बिंद्रा
पेशा मोटिवेशनल स्पीकर ,यूटूबर, बिज़नेसमेन
शारीरिक संरचना
वजन 70 Kg
लम्बाई 5 फिट 9 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 05 अप्रैल 1982
आयु (2023) 41 वर्ष
जन्मस्थान लखनऊ , उत्तरप्रदेश ,भारत
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर ए-214, दूसरी मंजिल, चरण 1, ओखला औद्योगिक क्षेत्र, नई दिल्ली, दिल्ली 110020
धर्म हिन्दू
जाति खत्री\ जाट
खान पान की आदत शाकाहारी
विद्यालय/स्कूल सेंट जेवियर्स स्कूल दिल्ली
महाविद्यालय will update soon
शैक्षणिक योग्यता एम बी ए ( मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी गीता बिंद्रा
परिवार
पिता will update soon
माता will update soon
पसंदीदा
पसंदीदा अभिनेता रणवीर सिंह , टाइगर
पसंदीदा अभिनेत्री दिशा पटानी, दीपिका पादुकोण
पसंदीदा गायिका नेहा कक्क्ड़
पसंदीदा कलर लाल , सफ़ेद , काला
होब्बी बुक पढ़ना
Vivek Bindra early Life
विवेक बिंद्रा का प्रारंभिक जीवन काफी मुश्किल भरा रहा हैं , उन्होंने ढाई साल की छोटी सी उम्र में अपने पिता को खो दिया था , जिसके बाद माँ ने भी दूसरी शादी कर ली , उन्होंने वहा से अपना मुँह मोड़ लिया अपने दादाजी और चाचाजी के साथ रहने लगे , विवेक बिंद्रा बचपन में दूसरे बच्चे के साथ खेलने जाते थे तो , उनके माँ बाप विवेक बिंद्रा के साथ खेलने से मना कर देते थे और गन्दी गन्दी बाते बोलते थे। उन्होंने बचपन में बहुत भेदभाव झेला हैं।
Vivek Bindra Education & Qualification
विवेक बिंद्रा की स्कूलिंग सेंट जैवियर्स स्कूल दिल्ली से पूरी की विवेक बिंद्रा स्कूल टाइम खत्म होने के बाद ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक व कार वालो को रोड पर घूम -घूमकर डिक्शनरी बेचा करते थे , जो पैसा मिलता था उससे अपनी पढ़ाई में व जरूरत की वस्तु खरीदने में ख़र्चे कर देते थे काफी संघर्ष से उन्होंने अपनी स्कूलिंग कम्प्लीट की जिसके बाद उन्होंने कॉलेज में MBA कम्पलीट किया।
dr vivek bindra wife
dr vivek bindra wife Geeta Bindra विवेक बिंद्रा की वाइफ का नाम गीता बिंद्रा है , गीता बिंद्रा विवेक बिंद्रा की कॉलेज की एक सबसे अच्छी दोस्त है हैं , विवेक बिंद्रा अपनी वाइफ गीता बिंद्रा के साथ शादी करके खुद को खुशनसीब मानते है।
Vivek Bindra Monk Life
विवेक बिंद्रा ने अपनी शिक्षा कम्प्लीट की , शिक्षा कम्पलीट होने के बाद उन्हें एहसास हुआ की , उनका इस जीवन में कोई नहीं हैं , तो उन्होंने दिल्ली में एक आश्रम में जाकर सन्यास ले लिया , आश्रम में विवेक बिंद्रा का नाम वेणु माधव प्रभु जी था , सन्यास के बाद भी उनका मन काफी विचिलित होता था। कुछ दिन तक ऐसे ही चलता रहा , जिसके बाद उनके गुरु ने इनकी यह परिस्थिति देख कर उनको भागवत गीता पढ़ने को बोला , वह भागवत उन्होंने पढ़ी , भागवत गीता पढ़ने के बाद वह आश्रम में अपने साथियो को भागवत गीता की ट्रेनिंग देनी शुरू की और स्कूल में जाकर भी भागवत गीता को पढ़ाना चालू किया , उनके गुरु ने उनका यह हुनर देखकर उनको सांसारिक जीवन में जाने का आदेश दिया की वह सांसारिक जीवन में जाये और गीता से सीखे ज्ञान को अपनी बिज़नेस स्किल्स को दोनों को मिलाकर लोगो की प्रॉब्लम को दूर करें । विवेक बिंद्रा अपनी गुरु की बात को मना नहीं करते थे ।
Vivek Bindra business journey
विवेक बिंद्रा ने 2012 में एक ग्लोबल ऐसीटी ( एकेडमी ऑफ़ कंसल्टिंग एण्ड ट्रेनिंग ) नाम की कंपनी की शुरुआत हुई जिनमे वो बिज़नेस से रिलेटेड लोगो की कमिया को दूर करते थे व बिज़नेस की ट्रेनिंग देते थे , इनकी कम्पनी का नाम 2019 में एसिटी की जगह Bada Business Private Ltd. रख दिया गया ।
vivek Bindra Net- Worth
vivek bindra net worth in rupees 2023 इंटरनेट रिसर्च के अनुसार विवेक बिंद्रा की नेट वर्थ 90 करोड़ रुपये हैं
इसे जरूर पढ़े – Sandeep Maheshwari v\s Vivek bindra controversy
Vivek Bindra Quotes
विवेक बिंद्रा जी के कुछ कोट्स
” जिम्मेदारी दी नहीं जाती , जिम्मेदारी ली जाती है।”
“जरुरु नहीं की सारी रात जागने वाला आशिक़ ही हो।”
” जो उड़ने का शौक रखते हैं , वो गिरने का खौफ नहीं रखते हैं।”
” मनः स्थिति बदले, परिस्थिति स्वंय बदल जाएगी।”
” में कभी नहीं हारता , या तो जित जाऊंगा या फिर सिख जाऊंगा।”
Vivek Bindra Social Media Followers –
विवेक बिंद्रा की सोशल मीडिया फॉलोवर्स की कुछ इस प्रकार हैं –
Instagram- vivek_bindra 3.9 Million Followers
Youtube – Dr. Vivek Bindra : Motivational Speaker 21.4 Million subscriber हैं
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने Vivek Bindra की बायोग्राफी व जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके
यह भी पढ़े
0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर
महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर
Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान
कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव
Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान
Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani
FAQ-
Q. Vivek Bindra Net Worth कितनी है ?
Ans. Vivek Bindra Net Worth 90 करोड़ रुपये हैं।
Ans. Dr. Vivek Bindra Wife Name Geeta Bindra हैं।
Q. Vivek Bindra Company नाम क्या है ?
Ans. Vivek Bindra Company Bada Business Private Limited हैं ।