Shyam Meera Singh Biography : इस कहानी की शुरुआत होती है , उत्तरप्रदेश के मथुरा में जन्मे Shyam Meera Singh की जिन्हे एक निडर पत्रकार व यूटूबर के रूप में जाना जाता है , श्याम मीरा सिंह का नाम अपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा , वह आये दिन अपने बेबाक पत्रकारिता के करना हमेशा सवालों के गहरे में रहते है। लोगो द्वारा ट्विटर पर और उनकी वीडियोस के कमेंट देखे जाने पर पता चलता है की , लोग उनके वीडियोस को काफी पसंद करते है . और बहुत से लोगो द्वारा तो यह दावा किया जाता है वह एक सच्चे पत्रकार है।
आज के इस आर्टिकल में जानेंगे Shyam Meera Singh Biography व उनके एक पत्रकार बनने की कहानी और आज़तक और इकोनॉमिक्स टाइम्स से जॉब छोड़ने की वजह
Shyam Meera Singh Biography| जीवन परिचय
पूरा नाम श्याम मीरा सिंह
पेशा पत्रकार , यूटूबर
व्यक्तिगत | जीवन |
जन्मतिथि | 5 जुलाई 1995 |
आयु (2024) | 29 वर्ष |
जन्मस्थान | मथुरा , उत्तरप्रदेश |
नागरिकता | भारतीय |
ग्रहनगर | मथुरा ,उत्तरपदेश , दिल्ली |
धर्म | हिन्दू |
विद्यालय/स्कूल | will update soon |
महाविद्यालय | भारतीय जन संचार संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Mass communication, Delhi) |
शैक्षणिक योग्यता | पत्रकारिता (Journalist) |
शारीरिक संरचना
वजन | will update soon |
लम्बाई | will update soon |
आँखों का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
परिवार
पिता भगवान सिंह
माता मीरा देवी
पसंदीदा
होब्बी पत्रकारिता करना , बुक पढ़ना , इंटरव्यू लेना
Shyam Meera Singh family
श्याम मीरा सिंह का जन्म उत्तप्रदेश के मथुरा जिले में हुआ था। श्याम मीरा सिंह एक मध्यमवर्गीय परिवार से तालुकात रखते थे , श्याम मीरा सिंह के पिता भगवानसिंह है , व उनकी माँ का नाम मीरा देवी है। ,
Shyam Meera Singh Education & Qualification
श्याम मीरा सिंह की शुरूआती स्कूलिंग ज्ञात नहीं व भारतीय जन संचार संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Mass communication, Delhi) से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की ।
Shyam Meera Singh की कहानी उन्ही की जुबानी
मीडिया के वर्तमान स्वरूप को देखते हुए, IIMC के दौरान मेरा अच्छा चाहने वालों ने सलाह दी कि अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर लूँ। लेकिन दिल्ली में 3 साल पढ़ाई पर खर्च करने के बाद पापा से और पैसे लेने की हिम्मत नहीं थी। इसलिए नौकरी कर ली। Economic Times में काम किया फिर Aaj Tak में। लिखने-पढ़ने का मामूली सा सहूर होने बाद भी अवसर सीमित ही मिले। इसलिए वापस अपनी ही ज़मीन पर लौट आया।
Shyam Meera Singh Started YouTube Chenal
श्याम मीरा सिंह ने अपने चैनल की शुरआत मई 2022 मई की थी , जब से वह लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर व अन्य सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते है ।
Shyam Meera Singh Latest Case
श्याम मीरा सिंह पर अभी वर्तमान में गुरमीत राम रहीम ने केस दायर किया है जिसमे , श्याम मीरा सिंह के यूट्यूब पर एक विडोज़ उपलोड की जिसका टाइटल How Gurmeet Ram Rahim Fooled his Bhakts इस वीडियोस पर आपत्ति लगाते हुए गुरमीत राम रहीम ने High Court Delhi में श्याम मीरा सिंह को वीडियोस डिलीट करने व मानहानि के संबंध में केस दायर किया है।
इसे जरूर पढ़े – Dhruv Rathee Biography in Hindi | ध्रुव राठी जीवनी
Shyam Meera Singh Social Media Followers –
श्याम मीरा सिंह के सोशल मीडिया फॉलोवर्स कुछ इस प्रकार है :-
YouTube – Shyam Meera Singh 613K Subscribes
Instagram shyammeerasingh 129k followers
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने Who is Shyam Meera Singh – कौन हैं श्याम मीरा सिंह व Shyam Meera Singh Biography जीवनी को पूरा tuch करने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके
FAQ-
Question – श्याम मीरा सिंह कौन है ?
Answer श्याम मीरा सिंह एक स्वतंत्र पत्रकार और यूटूबर हैं ।
Question – श्याम मीरा सिंह की उम्र क्या है ?
Answer श्याम मीरा सिंह की उम्र 28 वर्ष हैं ।
Question – श्याम मीरा सिंह किन किन चैनल में काम कर चूका है ?
Answer श्याम मीरा सिंह Economics Times, News Click और आज तक में काम कर चुके है।
Question – श्याम मीरा सिंह ने अपना यूट्यूब चैनल कब चालु किया था ?
Answer श्याम मीरा सिंह ने अपना यूट्यूब चैनल मई 2022 में चालु किया था, जब से आज तक सक्रिय हैं ।
Question – श्याम मीरा सिंह कहा रहते है ?
Answer श्याम मीरा सिंह मथुरा , उत्तरप्रदेश दिल्ली में रहते हैं ।
Question – श्याम मीरा सिंह की शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
Answer श्याम मीरा सिंह की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाते तो उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Mass communication, Delhi) से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है।
His outlook, ideas, philosophical view of life is determined and bent to search into deep of our history. He is a true guide to all them who are in dark.