Zoho : साथियो जोहो की शुरुआत 1996 मैं श्रीधर वेम्बू ने की थी वो भी बिना किसी लोन और बिना किसी स्टार्टअप फंडिंग के, महज एक कमरे से शुरुआत करी और आज एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस बना दिया, जिसके 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर हैं , 150 से ज्यादा देशो में अपना व्यापार है और 15 हजार से ज्यादा एम्लॉय कार्यरत है , आज के इस लेख में जानेंगे हम zoho के 0 से लेकर 40 हजार करोड़ की कम्पनी बनाने तक का सफर और Sridhar vembu Biography, Age, Caste, Net Worth, Education Family, & More….
Sridhar vembu Biography| जीवन परिचय
पूरा नाम श्रीधर वेम्बू
व्यवसाय बिजनेसमेन,
शारीरिक संरचना
वजन 63
लम्बाई 5 फुट 8 इंच
आँखों का रंग काला
बालो का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 1968
आयु (2023) 55 वर्ष
जन्मस्थान तंजावर , तमिलनाडु, भारत
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर तंजावर , तमिलनाडु, भारत
धर्म हिन्दू
जाति तमिल ब्राह्मण
विद्यालय/स्कूल मथालमपराई के स्थनीय स्कूल से
शैक्षणिक योग्यता आई आई टी मद्रास से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन , व प्रिंसटन यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी से एम एस और पीएचडी
प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह दिनांक Will Update Soon
पत्नी प्रमिला श्रीनिवासन
परिवार
पिता Will Update Soon
माता Will Update Soon
बहन राधा वेम्बू
भाई कुमार वेम्बू
श्रीधर वेम्बू की फैमिली (Shridhar Vembu family)
श्रीधर वेम्बू का जन्म तमिलनाडु के तंजावर जिले के मथालमपराई गांव में मध्यमवर्गीय में हुआ था , श्रीधर वेम्बू के माता पिता किसानी का कार्य करते थे , और मथालमपराई गांव में ही निवासरत थे । श्रीधर वेम्बू के पिता ने गांव से निकलने की कोसिस की और चेन्नई के हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर की जॉब की और चेनई में फॅमिली सहित स्विफ्ट हो गए।
श्रीधर वेम्बू की शिक्षा (Shridhar Vembu education)
श्रीधर वेम्बू की स्कूलिंग मथालमपराई से तमिल भाषा मैं हुई हैं , जिसके बाद आई आई टी मद्रास से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन कम्पलीट किया , व प्रिंसटन यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी से एम एस और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की ।
श्रीधर वेम्बू की जॉब का सफर (Shridhar Vembu job journey)
श्रीधर वेम्बू ने पीएचडी कम्पलीट करने के बाद अमेरिका में ही एक आईटी कम्पनी में जॉब की । श्रीधर वेम्बू एक वाक्या शेयर करते हुए बताते है की जब वह कम्पनी में जॉब कर रहे थे तब उनके सॉफ्टवेयर में कुछ प्रॉब्लम आ गई थी , उस प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए C++ लेंग्वेज की जरुरत थी , तब श्रीधर वेम्बू ने खूद बुक पढ़ कर C+ लेंग्वेज को सीखकर प्रॉब्लम फिक्स कर ली थी, जॉब में सब सही चल रहा था , फिर उनके भाई ने उनको कंपनी बनाने का प्रस्ताव रखा।
श्रीधर वेम्बू की अडवेंटनेट कंपनी की शुरुआत ( Sridhar Vembu Adventnet company launched)
श्रीधर वेम्बू ने अमेरिका छोड़ने का फैसला कर लिया , जिसके फैसले से सभी नाराज थे , उनके घर वाले और उनके रिश्तेदार भी नाराज थे , क्योंकि इतने हाई पैकेज पर जॉब मिलना भी लोगो को सपना होता है, और वो चीजे श्रीधर वेम्बू छोड़ रहे थे , श्रीधर वेम्बू ने अपने भाई के साथ मिलकर 1996 में अडवेंटनेट कंपनी की शुरुआत करी, कंपनी को 1998 में एक बहुत बड़ा आर्डर मिला और कंपनी का रेवेन्यू 1 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया ।
जोहो कंपनी की शुरुआत (Zoho company started)
श्रीधर वेम्बू ने अडवेंटनेट नाम को बदलकर 2009 में जोहो रख दिया गया, दोस्तों आपके भी दिमाग में भी एक क्वेश्चन आ रहा होगा की आखिर जोहो कम्पनी में होता क्या हैं , जोहो कम्पनी सॉफ्टवेयर सोल्युशन सर्विस प्रोवाइड कराती है । वह भी बहुत ही काम प्राइस में , जोहो के 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर है , और 150 देशो में व्यापर फैला हुआ हैं । जोहो के प्रोडक्ट नार्मल लोग ही नहीं बल्कि , बड़ी बड़ी कम्पनिया भी इनका प्रोडक्ट यूज़ करती है। फार्च्यून 500 कम्पनी में 300 कम्पनी को कॉन्स्टलिंग जोहो देती हैं , इनके कस्टमर Apple , Netflix, Amazon ,Mahindra जैसे बड़ी बड़ी दिग्गज कम्पनिया भी इनके कस्टमर हैं ।
श्रीधर वेम्बू रहते है बेहद साधारण (Sridhar Vembu lives very simply.)
श्रीधर वेम्बू बेहद साधारण रहते है वे हमेशा जमीन से जुड़े रहते है , वह गांव में रहकर मॉर्निंग वॉक साइकिल से करते है धोती पहनकर घूमते है , और बहुत बार उनको खेती का कार्य करते हुए भी देखा गया हैं । गांव में रहकर ही वह अपना सारा बिजनेस चलते हैं ।
श्रीधर वेम्बू की नेट वर्थ (Sridhar Vembu net worth)
श्रीधर वेम्बू की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 40 हजार करोड़ से ज्यादा है ।
यह जरूर पढ़े– Jamnagar Refinery से कैसे अरबो खरबो कमाते है Mukesh Ambani
निष्कर्ष
साथियों इस लेख में हमने एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन Sridhar Vembu Biography व Zoho Success Stories के बारे में जानने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके। (आपको पूरा लेख पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।
Zoho Website Link – https://www.zoho.com
FAQ
Q: जोहो का मालिक कौन हैं ?
Ans : जोहो का मालिक श्रीधर वेम्बू हैं ।
Q : भारत में जोहो के कितने कार्यालय हैं ?
Ans. भारत में जोहो के 27 कार्यालय हैं ।
Q: जोहो के कितने ऐप हैं ?
Ans. जोहो के 55 से अधिक ऐप हैं।
Q: जोहो की नेटवर्थ कितनी हैं ?
Ans जोहो नेटवर्थ 40,000 करोड़ से ज्यादा हैं।
Q: श्रीधर वेम्बू की उम्र क्या है ?
Ans श्रीधर वेम्बू की उम्र 55 साल हैं।
के गहने बेचकर बना एक सक्सेसफुल ट्रेडर
अंकित बैयानपुरिया जीवन परिचय
ABVP के नगर मंत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
0 से लेकर 55,000 हजार करोड़ तक का सफर
लोगो से भिक्षुक के रूप में पैसे मांगकर विधायक बनने तक का सफर
महुआ मोइत्रा का बैंकर से राजनीती तक का सफर
Constitutions Day of India 2023: हमारी पहचान – हमारा संविधान
ABVP के नगर मंत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
कमलनाथ की हार- जीत पर किसने लगाया 10 लाख की शर्त का दांव
Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस के इन 3 खिलाडी में से एक खिलाड़ी बन सकते है अगले कप्तान
1 thought on “Zoho Case Study : Sridhar vembu Biography, Age, Caste, Net Worth, Education Family & More..”